ETV Bharat / state

हापुड़ में आगामी विधानसभा चुनावों में सप्लाई होने जा रही 172 पेटी अवैध शराब बरामद

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 6:20 PM IST

172 पेटी अवैध शराब बरामद
172 पेटी अवैध शराब बरामद

हापुड़ में चेकिंग के दौरान हरियाणा मार्का की भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. अवैध शराब के साथ दो शराब तस्कर भी पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं.

हापुड़ः जिले की पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरियाणा मार्का की भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किये हैं. अवैध शराब आगामी विधानसभा चुनाओं को लेकर हरियाणा से उत्तर प्रदेश में सप्लाई होनी थी.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने छिजारसी टोलप्लाजा पर चेकिंग के दौरान एक बस की तलाशी ली. इस दौरान उन्हें शक हुआ कि बस में अवैध शराब है. जिसके आधार पर पुलिस ने बस की बॉडी में छुपाई गई हरियाणा मार्का की 172 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 11 लाख 50 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने शराब के साथ दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी बसों में बॉडी के नीचे बॉक्स बनवा लेते थे. बॉक्स में शराब को भरकर बस में यात्री बिठा लिया करते थे. जिससे आसानी से पुलिस को चकमा देकर निकल जाएं. आरोपी हरियाणा और अन्य राज्यों से शराब को सस्ते दामों में खरीदकर उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में सप्लाई करते थे.

इसे भी पढ़ें- महिला की चेन लूटकर भागा लुटेरा कुछ ही घंटों में गिरफ्तार...

पकड़ी गई शराब को आरोपी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सप्लाई करने की फिराक में थे. लेकिन सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हापुड़ एएसपी सर्वेश मिश्र ने बताया कि शराब तस्करों का ये गिरोह हरियाणा से शराब लाकर और बसों में छिपाकर उत्तर प्रदेश और बिहार में सप्लाई करते थे. आरोपी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में अवैध शराब सप्लाई कर रहे थे. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से 172 पेटी अवैध शराब बरामद की है. शराब तस्करों के गिरोह के इस नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.