ETV Bharat / state

दवाओं की कालाबजारी के बाद अब पोस्टमार्टम के लिए सौदेबाजी

author img

By

Published : May 25, 2021, 7:37 AM IST

सड़क हादसे में तीन की मौत
सड़क हादसे में तीन की मौत

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में हुई तीन लोगों की मौतों के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. मोर्चरी में तैनात कर्मचारी ने पोस्टमार्टम के एवज में साढ़े चार हजार रुपये की मांग कर दी. जिसके बाद परिजन शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर चले गए.

हापुड़: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लोगों पर जहां कहर बनकर टूटा है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार जनता के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. कोरोना काल में प्रदेश भर से दवाओं की कालाबजारी की खबरें सुर्खियां बनीं तो वहीं सड़क हादसे जैसे दुखद घटनाओं में अपनों को खोने वालों की बॉडी पोस्टमार्टम से प्राप्त करना परिजनों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. ताजा मामला हापुड़ जिले का है, जहां एक्सीडेंट में हुई तीन लोगों की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से 4500 रुपये की मांग की गई, पैसे न देने पर गलत रिपोर्ट बनाने की धमकी भी गई. मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है.

जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को मां समेत दो बेटों की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस में सौदेबाजी का घिनौना खेल चालू हो गया. दरअसल, मोर्चरी में तैनात कर्मचारी ने तीनों शवों के पोस्टमार्टम करने के लिए साढ़े चार हजार रुपये की मांग कर दी. इसका विरोध करते हुए पीड़ित परिवार शवों को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए. मौके पर मौजूद किसी ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो देख स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सीएमओ ने चिकित्सा अधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए.

हापुड़ में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला.
पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी ने की पैसे की मांग

बता दें कि जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र स्थित ब्रजघाट के पास शनिवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक ने गजरौला की तरफ से आ रही बाइक को टक्कर मार दी थी. हादसे में बाइक चालक अमित और उसके छोटे भाई सनी समेत मां सविता की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा था. मार्चरी में तैनात एक कर्मचारी ने मां और उसके दोनों बेटों की मौत पर कोई भी अफसोस जताना मुनासिब नहीं समझा, बल्कि उसने बेशर्मी के साथ तीनों शवों के पोस्टमार्टम करने के लिए साढ़े चार हजार रुपये की मांग कर दी.

यही नहीं मृतक के परिजनों ने विरोध किया तो कर्मचारी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर मांग पूरी नहीं करोगे, तो फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतकों के रक्त में शराब शामिल होने का उल्लेख करा दूंगा. मृतक के परिजन मुन्नू ने तीन हजार रुपये देकर पोस्टमार्टम हाउस से परिजनों के तीनों शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा पाया.

इसे भी पढें- शादी के लिए प्रेमी के घर के बाहर 11 दिन बैठी रही प्रेमिका, जिद के आगे हारे परिजन

वीडियो की जांच-पड़ताल जारी

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमओ रेखा शर्मा ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिनेश खत्री को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. उनके शव पोस्टमार्टम के लिए आए थे. पोस्टमार्टम करने वाले और मृतक के परिजनों में कुछ वार्तालाप हुई है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.