Ruckus in Hamirpur: जमीन विवाद में घायल बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

Ruckus in Hamirpur: जमीन विवाद में घायल बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा
हमीरपुर में कुछ दिन पहले जमीन विवाद में घायलों में से एक मौत हो गई. जिसका शव कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे पर रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. अपर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देते परिजनों को घर भेज दिया.
हमीरपुर: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के श्रीगायत्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के बगल में प्लाट में कब्जे के विवाद को लेकर जमकर लाठियां चली थी. इसमे छह लोग घायल हुए थे. जिसमें एक घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई. बुधवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे में शव रखकर जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी रमेशचंद्र, सीओ सदर राजेश कमल ने परिजनों को आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराकर घर भेजा.
बीते 21 जनवरी को कस्बे के श्रीगायत्री विद्यामंदिर इंटर कालेज के बगल में प्लाट में कब्जे के विवाद को लेकर ब्रह्मनरायण तिवारी एवं बब्बू कुशवाहा के मध्य जमकर लाठियां चटकी थी. जिसमें दोनों पक्षों के छह से ज्यादा लोग घायल हुए थे. बब्बू कुशवाहा पक्ष के 56 वर्षीय चंद्रप्रकाश कुशवाहा की कानपुर में एलएलआर अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई. परिजनों शव लेकर मुख्यालय आए और कलेक्ट्रेट के गोल चबूतरे में शव रखकर आरोपितों की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.
सूचना पर कोतवाल दुर्गविजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और आलाधिकारियों को सूचना दी. जिस पर एडीएम, सीओ सदर समेत थानाध्यक्ष सुमेरपुर मौके पर पहुंचे और स्वजन को आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए शव को घर भिजवाया. सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि पुलिस ने हमले में नामजद पांच लोगों में से जगदीश नारायण व उदय नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढे़ं:ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर परिजनों का हॉस्पिटल में हंगामा, मुकदमा
