एक महीने पहले महिला की हुई थी शादी, 4 माह की गर्भवती होने का पता चलने पर घर से निकाला

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 5:59 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 6:39 PM IST

etv bharat

हमीरपुर जिले में एक महिला की शादी एक महीने पहले हुई थी, जबकि महिला चार महीने गर्भवती थी. महिला की तबीयत बिगड़ने पर मामले का खुलासा हुआ. क्या है पूरा मामला पढ़िए पूरी खबर.

हमीरपुर: राठ कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के एक गांव में रहने वाली एक महिला की एक महीने पहले ही शादी हुई थी, जबकि वह चार महीने की गर्भवती थी. मामले का खुलासा होने के बाद महिला के ससुराल वालों के होश उड़ गए. इसके बाद ससुरालियों ने महिला को उसके पिता को सौंप दिया है.

दरअसल, राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी एक माह पहले पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. सब कुछ ठीक ही चल रहा था कि मंगलवार को अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद ससुरालीजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां महिला के चार माह के गर्भ की सूचना मिलते ही उन के होश उड़ गए. महिला की हालत ठीक नहीं होने के चलते उसे झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीड़िता ने बताया कि पास के ही गांव के संदीप से बीते 2 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसके प्रेमी ने उसे विवाह का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इसी दौरान वह गर्भवती हो गई. महिला ने बताया कि प्रेमी ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद मई में उसके पिता ने भी राठ तहसील क्षेत्र के एक अन्य गांव में उसका विवाह कर दिया.

पढ़ेंः आखिर ऐसा क्या हुआ कि ससुर ने बहु की गोली मारकर कर दी हत्या

महिला का कहना है कि उसके ससुराली जनों को उसके गर्भवती होने का पता चलने पर वह उसे मायके छोड़ आए. महिला ने बताया कि उसके प्रेमी ने दवा खिलाकर गर्भ की सफाई कराने का प्रयास किया. फिलहाल महिला के भाई ने राठ कोतवाली में अपनी बहन के प्रेमी संदीप के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. वहीं, इस घटना के बाद महिला ने प्रेमी के घर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के प्रेमी के पिता को पूछताछ के लिए थाने ले आई. पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. मेडिकल रिपोर्ट और तहरीर की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jun 22, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.