hamirpur : क्षत-विक्षत अवस्था में मिला किशोर का शव

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 12:47 PM IST

हमीरपुर: क्षत-विक्षत अवस्था में मिला किशोर का शव

एएसपी अनूप कुमार, सीओ अनुराग सिंह ने भी घटना स्थल की जांच की. फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. मृतक के परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है. एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि नाले के पास एक किशोर का शव मिला है जिसकी पहचान कांशीराम काॅलोनी निवासी शुब्बी के रूप में हुई है.

हमीरपुर : दो दिन पूर्व घर से लापता हुए 12 वर्षीय किशोर का शव बुधवार को सुमेरपुर थाना क्षेत्र स्थित कांशीराम काॅलोनी के निकटझांड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. पुलिस समेत एएसपी, सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं, फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाए. परिजन किशोर की हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं ग्रामीण तंत्रमंत्र को लेकर हत्या किए जाने की बात कह रहे हैं.

कपड़ों से पिता ने की पहचान

जानकारी के मुताबिक भरुआ सुमेरपुर स्थित कांशीराम काॅलोनी निवासी 12 वर्षीय शुब्बी पुत्र कमरुद्दीन बीती 30 अगस्त को घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी न मिलने पर पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दो लोगों पर बेटे को ले जाने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें : बांदा: उद्योग विभाग का पूर्व डिप्टी कमिश्नर भ्रष्टाचार के आरोप में हुआ गिरफ्तार

बुधवार सुबह कांशीराम काॅलोनी के निकट स्थित कड़ोरन में शाैच को गए लोगों ने झाड़ियों में कई टुकड़ों में शव पड़ा देखा. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

शव क्षत-विक्षत होने के कारण मौके पर पहुंचे कमरुद्दीन ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान अपने बेटे के रूप में की. शव को पुलिस ने कब्जे में ले जांच पड़ताल शुरू कर दी.


फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य

वहीं, एएसपी अनूप कुमार, सीओ अनुराग सिंह ने भी घटना स्थल की जांच की. फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. मृतक के परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है. एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि नाले के पास एक किशोर का शव मिला है जिसकी पहचान कांशीराम काॅलोनी निवासी शुब्बी के रूप में हुई है. परिजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.