ETV Bharat / state

हमीरपुर में दो सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, 4 घायल

author img

By

Published : May 5, 2023, 8:29 PM IST

शुक्रवार को हमीरपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत हो गई. जबकि 4 दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. युवकों के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.

हमीरपुर में
हमीरपुर में

हमीरपुर: सुमेरपुर थाना क्षेत्र और राथ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भीषड़ सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई.

सुमेरपुर थाना प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि पत्योरा ग्राम पंचायत निवासी रामप्रकाश अनुरागी की पत्नी रानी देवी की मौत 26 अप्रैल को हुई थी. जिनका 8 मई को तेरहवीं संस्कार का आयोजित किया गया था. उसी आयोजन को लेकर उनका पुत्र अनिल अनुरागी (29) अपने दोस्त रमाकांत साहू निवासी बड़ागांव (28) के साथ कार्ड बांटने गया था. कार्ड बांटने के बाद दोनों घर वापस गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बांदा रोड पर एक लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रमाकांत गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मौत की सूचना पर दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया. यह दोनों ही मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.


राठ क्षेत्र में स्कॉर्पियो और ट्रक में आमने-सामने टक्कर
राठ थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कार्पियो में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऐंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए राठ अस्पताल में भर्ती कराया. यहां एक युवक की हालत देख चिकित्सकों ने उसे उरई रेफर कर दिया. राठ थाना क्षेत्र प्रभारी भरत ने बताया कि हादसे के बाद स्कार्पियो में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें मुस्करा खुर्द गांव निवासी अजीत, पुष्पेंद्र उनके साथी चिकासी निवासी हरभजन सिंह और कुलपहाड़ मंगरोल गांव निवासी अंकित शामिल हैं. सभी लोग एक साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव जा रहे थे.



यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 5 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.