ETV Bharat / state

हमीरपुर: अवैध खनन कर रहीं आठ पोकलैंड मशीनें सीज, FIR

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 4:24 AM IST

यपी के हमीरपुर जिले में अवैध खनन कर रहीं आठ पोकलैंड मशीनों को सीज किया गया है. इसके साथ ही पट्टाधारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

अवैध खनन कर रहीं आठ पोकलैंड मशीनें सीज, FIR
अवैध खनन कर रहीं आठ पोकलैंड मशीनें सीज, FIR

हमीरपुर: जिले में नदी की जलधारा में मशीन से मौरंग खनन किए जाने के मामले में खनिज और राजस्व विभाग की टीमों ने छापेमारी की. इस दौरान खनन कर रहीं आठ पोकलैंड मशीनें सीज कर पट्टा धारक के खिलाफ अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं खदान में मिले मौरंग से भरे तीन ओवरलोड ट्रकों को भी सीज किया गया है.

जलधारा में खनन कर रहीं थीं पोकलैंड मशीनें

जानकारी के मुताबिक कुरारा थानाक्षेत्र के इंद्रपुरी गांव स्थित मौरंग खदान खंड संख्या 10/21 में प्रदेश सरकार की गाइड लाइन को दरकिनार कर खदान संचालकों द्वारा मनमानी की जा रही थी. गुरुवार को जिला प्रशासन ने खनिज व राजस्व विभाग की टीमों को खदान में भेज छापेमारी कराई. टीम में शामिल खान निरीक्षक जितेंद्र सिंह व सदर तहसीलदार राघवेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ खदान में पहुंचे, जहां टीम से संचालकों द्वारा अभद्रता भी की गई.

खान निरीक्षक ने बताया कि टीम के पहुंचने पर जल धारा से मौरंग खनन कार्य होता पाया गया. वहीं टीम को आता देख संचालकों द्वारा पोकलैंड मशीनें नाले में छुपा दी गईं. खदान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद पाए गए, जिस पर वहां पाई गईं आठ पोकलैंड मशीनों को सीज किया गया है. उन्होंने बताया कि पट्टा धारक के खिलाफ जल में खनन करने व आरटीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा कुराराथाने में दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि खदान में मौजूद मौरंग भरे तीन ओवरलोड ट्रक भी सीज किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.