ETV Bharat / state

हमीरपुर: सीबीआई का अवैध खनन मामले में बढ़ा जांच का दायरा, वन अधिकारी से की पूछताछ

author img

By

Published : Nov 28, 2019, 9:55 PM IST

यूपी के हमीरपुर में बेंतवा नदी में अवैध खनन के मामले में सीबीआई टीम ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. सीबीआई ने जहां सपा एमएलसी और पूर्व सांसद सहित 78 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है, वहीं वन विभाग की संलिप्ता होने की आशंका पर पूछताछ करने के लिए टीम हमीरपुर पहुंची.

etv bharat
वन विभाग से घंटों पूछताछ.

हमीरपुरः सपा शासनकाल में हुए अवैध खनन मामले में हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई को नियुक्त किया गया है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है सीबीआई जांच का दायरा भी इस केस में बढ़ रहा है. एक ओर सीबीआई की टीम ने अवैध खनन में लिप्त सपा एमएलसी रमेश मिश्रा और पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी समेत 78 लोगों के बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है. तो वहीं दूसरी ओर सीबीआई टीम ने अवैध खनन के मामले में वन विभाग की भूमिका होने की आशंका पर जांच शुरू कर दी है.

अवैध खनन मामले में सीबीआई ने बढ़ाया जांच का दायरा.

गुरुवार को अधिकारी वन विभाग के कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने ढाई घंटे से अधिक प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह से अवैध खनन को लेकर पूछताछ की. 31 मार्च 2012 से 2017 के बीच नियमों को ताक पर रखकर बेंतवा नदी में अवैध खनन के पट्टे आवंटित किए गए थे. हाईकोर्ट ने इसी की जांच के लिए सीबीआई टीम का गठन किया था. वहीं कुछ दिन पहले इस जांच के दायरे में उस समय की जिलाधिकारी बी चंद्रकला भी आई थीं.

इसे भी पढ़ें- हमीरपुर स्कूल में झाड़ू लगा रही छात्राएं, वीडियो वायरल

Intro:ब्रेकिंग न्यूज़ हमीरपुर

बढ़ा सीबीआई जांच का दायरा, टीम पहुंची वन विभाग की घंटों पूछताछ

हमीरपुर। सपा शासनकाल में हुए अवैध खनन के मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कर रही सीबीआई की जांच का दायरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर सीबीआई की टीम ने जहां अवैध खनन में लिप्त सपा एमएलसी रमेश मिश्रा व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी समेत 78 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए हैं वहीं दूसरी ओर सीबीआई की टीम अवैध खनन के मामले में वन विभाग की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को सीबीआई के अधिकारी वन विभाग कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने ढाई घंटे से अधिक प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह से प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह से अवैध खनन को लेकर पूछताछ की। बताते चलें कि सीबीआई की टीम 31 मार्च 2012 से 2017 के बीच नियमों को ताक पर रखकर आवंटित किए गए पट्टों पर हुए अवैध खनन की जांच करने पहुंची है। जो बीते काफी समय से जारी है और इसके दायरे में कई हमीरपुर की तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्रकला समेत कई आईएएस अधिकारी हैं।


Body:ब्रेकिंग न्यूज़ हमीरपुर

बढ़ा सीबीआई जांच का दायरा, टीम पहुंची वन विभाग की घंटों पूछताछ

हमीरपुर। सपा शासनकाल में हुए अवैध खनन के मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कर रही सीबीआई की जांच का दायरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर सीबीआई की टीम ने जहां अवैध खनन में लिप्त सपा एमएलसी रमेश मिश्रा व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी समेत 78 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए हैं वहीं दूसरी ओर सीबीआई की टीम अवैध खनन के मामले में वन विभाग की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को सीबीआई के अधिकारी वन विभाग कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने ढाई घंटे से अधिक प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह से प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह से अवैध खनन को लेकर पूछताछ की। बताते चलें कि सीबीआई की टीम 31 मार्च 2012 से 2017 के बीच नियमों को ताक पर रखकर आवंटित किए गए पट्टों पर हुए अवैध खनन की जांच करने पहुंची है। जो बीते काफी समय से जारी है और इसके दायरे में कई हमीरपुर की तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्रकला समेत कई आईएएस अधिकारी हैं।


Conclusion:ब्रेकिंग न्यूज़ हमीरपुर

बढ़ा सीबीआई जांच का दायरा, टीम पहुंची वन विभाग की घंटों पूछताछ

हमीरपुर। सपा शासनकाल में हुए अवैध खनन के मामले की हाई कोर्ट की निगरानी में जांच कर रही सीबीआई की जांच का दायरा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर सीबीआई की टीम ने जहां अवैध खनन में लिप्त सपा एमएलसी रमेश मिश्रा व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी समेत 78 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए हैं वहीं दूसरी ओर सीबीआई की टीम अवैध खनन के मामले में वन विभाग की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को सीबीआई के अधिकारी वन विभाग कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने ढाई घंटे से अधिक प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह से प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र सिंह से अवैध खनन को लेकर पूछताछ की। बताते चलें कि सीबीआई की टीम 31 मार्च 2012 से 2017 के बीच नियमों को ताक पर रखकर आवंटित किए गए पट्टों पर हुए अवैध खनन की जांच करने पहुंची है। जो बीते काफी समय से जारी है और इसके दायरे में कई हमीरपुर की तत्कालीन जिलाधिकारी बी चंद्रकला समेत कई आईएएस अधिकारी हैं।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.