लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से बोलेरो और बाइक टकराई, मासूम सहित दो की मौत

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 11:02 PM IST

्

हमीरपुर में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से 24 घन्टे के अंदर दो वाहनों की टक्कर हो गई. जिसमें एक हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें मां-बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है.

हमीरपुर: जिले के थाना बिवांर थाना क्षेत्र के निवादा गांव के भष्मानंद इंटर कॉलेज सामने खड़ा एक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से 24 घन्टे के अंदर दो वाहनों की टक्कर हो गई. रविवार की देर शाम बोलेरो की टक्कर लड़की से भरे ट्रेक्टर ट्राली हो गई. इस हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक ही परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें मां-बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से मां-बेटी को कानपुर रेफर किया जा रहा है.

जिस ट्रैक्टर ट्राली से हादसा हुआ उसी ट्रैक्टर ट्राली से बीती रात टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई थी. लेकिन चौबीस घंटे गुजरने के बाद भी पुलिस ने हादसों को न्यौता दे रही इस ट्रैक्टर ट्राली को सड़क से नहीं हटाया गया. जिसकी वजह से हुए हादसे में एक और बच्चे की जान चली गई. हादसे के बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क से हटवाया.

थाना बिवांर के छानी गांव निवासी धर्मेंद्र साहू का परिवार शादी समारोह में बिवांर गया हुआ था. रविवार की शाम सभी लोग एक बोलेरो कार में सवार होकर वापस छानी गांव को चले थे. लेकिन छानी गांव से पहले निवादा गांव के भष्मानंद इंटर कॉलेज के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में धर्मेंद्र के तीन साल के पुत्र कल्लू की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी संगीता (35), पुत्री एकता, रिश्तेदार महिला सुखरानी (40) पत्नी कमल साहू निवासी इचौली नीशू (14) पुत्र बबलू निवासी निवादा, खुशी (14) पुत्री जमुना प्रसाद निवासी निवादा, विष्णु (20) पुत्र दुलीचंद्र निवासी निवादा गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मची चीख-पुकार को सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेस में लादकर जिला अस्पताल लाया गय. जहां संगीता और उसकी पुत्री एकता की हालत गंभीर बनी हुई है. इन्हें कानपुर रेफर किया जा रहा है.


दो लोगों की जान जाने के बाद हटाई गई ट्रैक्टर ट्रॉली:शनिवार की रात निवादा गांव में इसी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार गोविंद (20) पुत्र अजय पाल की मौत हो गई थी. जबकि उसका साथी राजा (25) पुत्र रणविजय गंभीर रूप से घायल हो गया था. दोनों युवक निवादा गांव के रहने वाले थे और बिवांर से शाम को लौट रहे थे. इस हादसे के बावजूद पुलिस को सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली को हटाने की सुध नहीं रही और रविवार की शाम दोबारा इसी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर कार सवार तीन साल के मासूम बच्चे की जान चली गई. इससे ग्रामीणों में पुलिस के ढुलमुल रवैए को लेकर आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर कल या आज दिन में ट्रैक्टर ट्राली हटा दी जाती तो शायद तीन साल के बच्चे की मौत न होती. फिलहाल पुलिस ने लोगों के गुस्से को देखते हुए आनन-फानन में जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर ट्रॉली को हटवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.