ETV Bharat / state

हमीरपुर: सरकारी हैंडपंप से निकल रहा खून और मांस के टुकड़े

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक सरकारी हैंडपंप से पानी के साथ खून और मांस के छोटे-छोटे टुकड़े निकल रहे हैं. जिम्मेदारों से इसकी शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

etv bharat
सरकारी हैंडपंप से निकल रहा खून और मांस के टुकड़े

हमीरपुर: जिले में एक सरकारी हैंडपंप से पानी के साथ खून और मांस के छोटे-छोटे टुकड़े निकलने से हड़कंप मच गया. दरअसल गोहांड ब्लाक के जखेड़ी गांव में लगा एक सरकारी हैंडपंप जो कभी गांव भर की प्यास बुझाता था, अब वह पिछले दो महीने से पानी के साथ-साथ खून और मांस के टुकड़े भी दे रहा है. इस बात पर यकीन करना मुश्किल है, लेकिन हकीकत कुछ यही बयां कर रही है.

सरकारी हैंडपंप से निकल रहा खून और मांस के टुकड़े.

क्या है मामला

  • गांव निवासी सुरेंद्र कुमार बताते हैं कि दीपावली के बाद से उनके गांव में लगे एकलौते सरकारी हैंडपंप से मांस के टुकड़े लगातार निकल रहे हैं.
  • यह हैंडपंप ही इनका सहारा है, जिससे लगभग गांव के 100 घरों में पानी की आपूर्ति होती है.
  • ग्रामीणों ने परेशान होकर इसकी शिकायत कई बार प्रधान और सचिव से की, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.
  • सुरेंद्र बताते हैं कि हैंडपंप से निकलने वाले पानी से इतनी दुर्गंध आती है कि इंसान तो दूर, उसे जानवर भी नहीं पीते.
  • मजबूरी में गांववासियों को बहुत दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है.

प्रकरण संज्ञान में आने के बाद जांच कराई गई, जिसके बाद हैंडपंप में एक सांप जैसा कोई जीव फंसा हुआ पाया गया. हैंडपंप से निकलने वाले खून और मांस के टुकड़े भी इसी जीव के थे. हैंडपंप को दुरुस्त कराने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं.
-सुरेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी

Intro:हैंडपंप से मांस के टुकड़े निकलने से मची सनसनी


हमीरपुर। ज़िले में अविश्वसनीय ढंग से एक सरकारी हैण्डपम्प से पानी के साथ ख़ून तथा मांस के छोटे-छोटे टुकड़े निकलने से हड़कंप मच गया है। दरअसल गोहांड ब्लाक के जखेड़ी गांव में लगा एक सरकारी हैंडपंप जो कभी गांव भर की प्यास बुझाता था अब वह पिछले दो महीने से पानी के साथ-साथ खून व मांस के टुकड़े भी दे रहा है। इस बात पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन हकीकत कुछ यही बयां कर रही है।
Body:गांव निवासी सुरेंद्र कुमार बताते हैं कि दीपावली के बाद से उनके गांव में लगे एकलौते सरकारी हैण्डपम्प से मांस के टुकड़े लगातार निकल रहे हैं। ये हैण्डपम्प ही इनका सहारा है जिससे लगभग गांव के 100 घरों के पानी की आपूर्ति होती है। ग्रामीणों ने परेशान होकर इसकी शिकायत कई बार प्रधान और सचिव से की लेकिन उनकी किसी नहीं सुनी। सुरेंद्र बताते हैं कि हैंडपंप से निकलने वाले पानी से इतनी गंध आती है कि इंसान तो दूर, उसे जानवर भी नहीं पीते। मजबूरी में गांव वासियों को बहुत दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है। Conclusion:वहीं राठ के उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आने के बाद जांच कराई गई। जिसके बाद हैंडपंप में एक सांप जैसा कोई जीव फंसा हुआ पाया गया। हैंडपंप से निकलने वाले खून व मांस के टुकड़े भी इसी जीव के थे। उन्होंने बताया कि हैंडपंप को दुरुस्त कराने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।

________________________________________

नोट : पहली बाइट गांव निवासी सुरेंद्र की है व दूसरी बाइक उप जिला अधिकारी राठ सुरेश कुमार की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.