ETV Bharat / state

राकेश टिकैत का स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, बोले- जिन्होंने रामचरित मानस नहीं पढ़ी वो उस पर दे रहे बयान

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 7:30 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 8:36 AM IST

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत

हमीरपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसने रामचरित मानस नहीं पढ़ी है, उसे ऐसे बयान नहीं देना चाहिए. राकेश टिकैत जिलाध्यक्ष निरंजन राजपूत का हालचाल लेने हमीरपुर पहुंचे थे.

राकेश टिकैत का स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला

हमीरपुर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को सरीला क्षेत्र के पवई गांव स्थित भाकियू जिलाध्यक्ष निरंजन राजपूत का स्वास्थ्य जानने आए. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से कई मुद्दों पर बातचीत की.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए आर्गेनिक एवं विकास बोर्डों का गठन होना चाहिए. सरकार एमएसपी गारंटी कानून एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे. किसान की समस्याओं के लिए आने वाले समय में बड़े आंदोलन की जरूरत पर कहा कि आजादी की लड़ाई में बुंदेलखंड का बड़ा योगदान है. लेकिन अब पूरे प्रदेश की हालत मध्य प्रदेश व विदर्भ महाराष्ट्र जैसी हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां के घरों में ताले लटके है. लोग पलायन कर रहे हैं. अडानी ने जैसे देश लूटा है, उसी तरह बुंदेलखंड में बाहर के लोगों द्वारा खनन संपदा लूटी जा रही है.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस से यहां के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा. सिर्फ यहां के लोग गाड़ियों को गिन रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां के विकास के लिए इंडस्ट्रीज लगाई जाए. विकास बोर्ड का गठन किया जाए. अन्ना प्रथा पर उन्होंने कहा कि इसमें सरकार फेल है. एक जानवर के लिए 30 रुपये दे रही है, जिससे मुर्गी का पेट नहीं भरता. उन्होंने बड़े काऊ सेंटर बनाने की मांग की.

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर उन्होंने कहा कि जिसने रामचरित मानस पढ़ी नहीं है, उसे ऐसे बयान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये पॉलिटिकल बयान है. इसी तरह हैदराबाद के एक चाचा जान आकर बयान दे जाते हैं और 20 से 25 दिन टीवी में बने रहते हैं. अडानी को टैक्स से बाहर रखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अडानी एक दिन सारा पैसा लेकर भाग जाएगा. किसानों के बढ़ते ऋण के सवाल पर उन्होंने सरकार की नीतियों को जिम्मेवार बताकर कहा कि जबसे यह सरकार बनी है, तब से किसानों को फसलों के सही रेट नहीं मिल रहे हैं.

सरकार एमएसपी गारंटी कानून एवं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर दे तो सब सही हो जाएगा. इसके लिए आने वाले समय में बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी. इसके किसानों को अपने ट्रैक्टर तैयार रखना होगा. वो पबई गांव में जिलाध्यक्ष निरंजन राजपूत का हालचाल लेने आए थे. इस दौरान निरंजन राजपूत भावुक हो उठे. वो गांव में चल रहे क्रिकेट मैच के मैदान पर भी गए और खिलाड़ियों से मुलाकत की. उन्होंने सभा को भी सम्बोधित किया. इस दौरान ड्रॉन से उनकी सुरक्षा की निगरानी की गई. सुरक्षा में जरिया जलालपुर सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा है.

यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya के बयान से शिवपाल यादव ने पल्ला झाड़ा, बोले- जो अखिलेश यादव ने कहा हम उसके साथ

Last Updated :Feb 1, 2023, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.