गोरखपुर में सीएम योगी, नवरात्रि के पहले दिन जिले को देंगे खेल और शिक्षा केंद्र की सौगात

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 10:17 AM IST

Etv Bharat

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगरात्रि के पहले दिन गोरखपुर के जंगल कौड़िया में महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम व सभागार का लोकार्पण करेंगे. वहीं, विद्यार्थियों को टैबलेट व दिव्यांगजन को भी लाभान्वित किया जाएगा. सीएम नवरात्रि के शुभारंभ के मौके पर आज गोरखनाथ मंदिर में शक्ति उपासना भी करेंगे.

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्रि के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में सोमवार को शक्ति उपासना करेंगे. नवरात्र का शुभारंभ के मौके पर सीएम गोरखपुर को 16 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम जंगल कौड़िया के रसूलपुर चकिया में 10.16 करोड़ रुपये की लागत से बने महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम और 5.80 करोड़ रुपये से निर्मित महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय सभागार का लोकार्पण करेंगे. इससे ग्रामीण क्षेत्र में अत्याधुनिक स्टेडियम की सुविधा से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरू रहे ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ चार बार गोरखपुर के सांसद और पांच बार तत्कालीन मानीराम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे थे. इस कारण जंगल कौड़िया से भी सीएम योगी का गहरा लगाव है. पिछली नवरात्रि में मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण किया था. इस बार वह इस क्षेत्र को स्टेडियम व सभागार के रूप में बड़ी सौगात देने जा रहे हैं.

महंत अवेद्यनाथ की स्मृति में बने स्टेडियम में 250 व्यक्तियों बैठने के लिए पवेलियन और 300 मीटर का 8 लेन का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक तैयार किया गया है. इसके अलावा कुश्ती ग्राउंड, सड़क एवं जलनिकासी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. जबकि महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय सभागार में 462 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है. सभागार में दो ग्रीन रूम, दो रिहर्सल रुम, वीवीआईपी रुम एक, बैडमिंटन व टेबल टेनिस हाल के साथ ही पुरुष, महिला और दिव्यांगजन के लिए प्रसाधन की सुविधा है.

लोकार्पण समारोह सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम में होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन-टैबलेट वितरित भी करेंगे और साथ ही दिव्यांगजन को भी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः शारदीय नवरात्रि का पहला दिन आज, कलश स्थापना का सही वक्त और मंत्र जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.