ETV Bharat / state

गोरखपुर में मिला महाराष्ट्र के पालघर की युवती का हत्यारा विशाल सिंह

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 12:44 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 2:20 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में युवती वर्षा गोयल की हत्या करने वाले आरोपी राजकुंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर से (UP STF arrested from Gorakhpur) आरोपी को गिरफ्तार किया. बीते 11 अक्टूबर को अदानी अपार्टमेंट में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. वहीं, महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सहयोग की मांग की थी. इसके बाद महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चला आरोपी को गोरखपुर से गिरफ्तार किया.

आरोपी राजकुंवर सिंह उर्फ विशाल की गिरफ्तार
आरोपी राजकुंवर सिंह उर्फ विशाल की गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की एसटीएफ (STF of Uttar Pradesh) और महाराष्ट्र पुलिस ने पालघर में युवती की हत्या करने वाले फरार आरोपी राज कुंवर सिंह उर्फ विशाल सिंह (Raj Kunwar Singh alias Vishal Singh) को गोरखपुर से गिरफ्तार किया है. पालघर में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी पुलिस से विशाल की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा था. जिसके बाद गोरखपुर एसटीएफ ने सर्विलांस को मजबूत करते हुए इसकी तलाशी शुरू कर दी थी. गोरखपुर से कहीं बाहर जाने के फिराक में निकले विशाल को एसटीएफ ने रेलवे बस स्टेशन तिराहे के पास पर्यटन कार्यालय के सामने से पकड़ लिया. आरोपी के पास मौके पर मात्र 400 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

वहीं, गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने विशाल को कैंट पुलिस के हवाले सौंप दिया है, जहां से महाराष्ट्र पुलिस ट्रंजिट रिमांड की कार्यवाही शुरू करेगी. राज कुंवर सिंह बस्ती जिले के थाना सोनहा के परसोहिया गांव का निवासी है, जो पालघर के गौरीपाड़ा जीवन नगर अदानी अपार्टमेंट में रहता था.

आरोपी राजकुंवर सिंह उर्फ विशाल की गिरफ्तार
आरोपी राजकुंवर सिंह उर्फ विशाल की गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- बाह में रहस्यमय ढंग से लापता हुआ व्यापारी, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

पूछताछ में आरोपी विशाल ने स्वीकार किया है कि उसने इसी साल 11 अक्टूबर को अपने ही अदानी अपार्टमेंट में वर्षा गोयल नाम की युवती की हत्या की थी. विशाल ने युवती के लाश को छिपाने का काफी प्रयास किया था, पर वह सफल नहीं हो सका. वह लाश को बाथरूम में छोड़कर वहां से फरार हो निकला था.

एसटीएफ का कहना है कि 20 अक्टूबर को स्थानीय लोगों ने अदानी अपार्टमेंट में दुर्गन्ध आने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस को अपार्टमेन्ट में एक सड़ी हुई हालत में लाश मिली. जिस सम्बन्ध में थाना पालीव, पालघर में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था.

विवेचना के बाद पता चला कि घटना में शामिल आरोपी उत्तर प्रदेश के बस्ती का रहने वाला है. इस जानकारी पर सेंट्रल क्राइम ब्रांच मीरा भयंदर वसई विरार कमिश्नरेट महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पुलिस आयुक्त से आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 18, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.