ETV Bharat / state

सिंधी सम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी, कहा- जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगने वालों की शक्ल देखना भी महापाप

author img

By

Published : May 15, 2019, 1:53 PM IST

सातवें और आखिरी चरण के मतदान में एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है. इस चरण में प्रदेश के 11 जिलों की 13 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है. सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में भी इसी चरण में वोट डाले जाएंगे. इसे देखते हुए सीएम योगी जिले के सभी वर्गों के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने सिंधी समाज के सम्मेलन में हिस्सा लिया.

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया सिंधी सम्मेलन में लिया हिस्सा.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिंधी समाज के सम्मेलन में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सिंधी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यानथ ने सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.

गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया सिंधी सम्मेलन में लिया हिस्सा.
सम्मेलन की मुख्य बातें
  • जटाशंकर स्थित सिंधी धर्मशाला में हुआ सम्मेलन का आयोजन
  • बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगों ने लिया हिस्सा
  • सीएम योगी ने गोरखपुर और देश के विकास में सिंधी समाज के योगदान को सराहा
  • भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र
  • विपक्षी दलों पर बोला हमला, बताया आतंक का समर्थक
  • बोले- आतंक का समर्थन करने वाले नेताओं को वोट देना तो दूर उनकी शक्ल देखना भी महापाप
  • देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को पाताल से भी ढूढ़ निकालेगी सरकार

बता दें कि गोरखपुर में सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है. यह संसदीय सीट योगी आदित्यनाथ की राजनीतिक विरासत रही है इसलिए गोरखपुर को सीएम सिटी भी माना जाता है. भाजपा ने यहां से भोजपुरी स्टार रवि किशन को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Intro:गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंधी समाज के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, इस दौरान सिंधी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आतंक का समर्थन करने वाले से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। ऐसे लोग सत्ता में आ गए तो देश की संप्रभुता, सुरक्षा और सम्मान खतरे में पड़ जाएगा। ऐसे लोगों को वोट करना या समर्थन देना महापाप है।


Body:जटाशंकर स्थित सिंधी धर्मशाला में आयोजित सिंधी सम्मेलन के कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि देश को गलत हाथों में नहीं जाने देना चाहिए। भारत के संविधान ने अमीर-गरीब, पुरुष-महिला, छोटे बड़े सभी को मतदान का समान अधिकार दिया है। यह अधिकार नागरिकों का लोकतांत्रिक कर्तव्य भी है, उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान किया।

आतंकवाद और अलगाववाद को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत और कश्मीर में सेना के विशेषाधिकार खत्म हो जाए, राष्ट्रद्रोह का कानून हट जाए तो देश का क्या हाल होगा। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है, पहले आए दिन देश में आतंकी हमले होते थे। अब आतंकवादियों को भी मालूम है कि किसी ने सुरक्षा से खिलवाड़ किया तो सरकार उसे कहीं से भी खोज निकालेगी।

भोपाल गैस कांड का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि 1984 की त्रासदी में हजारों लोग मारे गए, 35 साल बाद आज भी पैदा होने वाले बच्चे दिव्यांग के शिकार हो रहे हैं। तत्कालीन सरकार ने उस कांड के मुख्य आरोपी को भगा दिया और वह आज तक पकड़ा नहीं गया।

उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए, 19 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.