ETV Bharat / state

18 दिनों से लापता दो किशोरों की हत्या कर गड्ढे में दफनाया, कुत्तों के मंडराने से खुला राज

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो किशोरों का शव एक गड्ढे में मिला है. दोनों 18 दिन से घर से लापता था. पुलिस के अनुसार दोनों किशोरों की हत्या कर गड्ढे में दफनाया गया है.

गोरखपुर में दो किशोरों की हत्या.
गोरखपुर में दो किशोरों की हत्या.

गोरखपुरः जिले के झंगहा इलाके में 18 दिन से लापता दो किशोरों शव मंगलवार को एक गड्ढे में बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों के शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों का हाथ बंधा था और सिर में चोट के निशान थे. घटनास्थल का गोरखपुर के डीआईजी रविंद्र और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने निरीक्षण किया है.

गोरखपुर में दो किशोरों की हत्या.
झंगहा इलाके के नई बाजार चोकी के पलीपा गांव निवासी गणेश जायसवाल (17) पुत्र जितेंद्र व आकाश जायसवाल (16) 7 जनवरी को घर से लापता हो गए थे. घर वाले समझे कि दोनों गीडा में कमाने चले गए. लेकिन जब वहां भी कुछ पता नहीं चला तो घरवालों ने एक सप्ताह पहले नई बाजार चौकी इंचार्ज अभय पांडेय को गुमशुदगी की तहरीर दी. लेकिन पुलिस बेफिक्र रही और केस दर्ज करने की जहमत नहीं उठायी.गणेश और आकाश के अनुसार मंगलवार की दोपहर कुत्तों ने गड्ढे में जहां लाश दफन थी वहां खोद दिया था. बदबू उठने लगी तो राहगीर वहां गए तो शव दिखने पर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एसपी नार्थ, सीओ चौरीचौरा आखिलानन्द उपाध्याय फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और गड्ढे खुदवाकर दोनों शव बाहर निकलवाया. गांव के प्रधान शिव कुमार पासवान ने बताया कि दोनों किशोरों के शव जब बाहर निकला तो हाथ रस्सी से बंधा था और सिर में चोट थी.
इसे भी पढ़ें-पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंकागांव चर्चा है कि मामला आशनाई से जुड़ा है. दोनों युवक एक लड़की से प्यार करते थे और उसी से मिलने गए थे. दोनो का शव गांव के बाहर 500 मीटर दूर मिला है. गणेश 11वीं का तो आकाश 10वीं में पढ़ता था. मौत के बाद दोनों के परिजन दुश्मनी से इनकार कर रहे हैं. शव मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि 7 जनवरी से दोनों किशोर लापता थे. मंगलवार को दोनों का शव गाड़ा हुआ मिला है. दोनों की हत्या की गई है, जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.