ETV Bharat / state

12 घंटे में दो मुठभेड़ः दो लुटेरे गिरफ्तार, एक लाख का इनामी ढेर

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 12:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार किए गए. वहीं, इससे पहले एक मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी ढेर हो गया.

गोरखपुर
गोरखपुर

गोरखपुरः जिले में 12 घंटे के भीतर दो मुठभेड़ से सनसनी फैल गई. रविवार की देर रात पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों जनसेवा केंद्र पर एक सप्‍ताह पहले दो लाख रुपये की लूट में आरोपी हैं. इससे पहले रविवार की दोपहर एसटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने खान मुबारक गैंग के शातिर शूटर और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश परवेज को एनकांउटर में ढेर कर दिया था. उसकी अंबेडकरनगर जिले के बसपा नेता जुगराम मेहंदी हत्याकांड का अंजाम देने के आरोप में तलाश थी.

पकड़े गए बदमाश 31 मार्च की लूट में थे आरोपी
रविवार रात में हुए एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश लूट में वांछित थे. गौरतलब है कि 31 मार्च को गुलरिहा के भटहट रामनगर माघी चौराहा पर जनसेवा केंद्र से सुबह 9 बजे दो लाख रुपये लूट लिए गए थे. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी से पहचान कर लुटेरों की तलाश में जुटी थी. रविवार की देर रात 12 बजे पुलिस को सूचना मिली की दो लुटेरे बाइक से भटहट से सरहरी मार्ग की तरफ जा रहे हैं. गुलरिहा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने नाकेबंदी की और बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायर कर दिया. जवाबी फायर में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्‍थी ने बताया कि जनसेवा केंद्र पर दो लाख रुपये की लूट को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. दोनों को पैर में गोली लगी है. उन्‍हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों की पहचान गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के रामपुर चौक के रहने वाले गौरव यादव और सहजनवां के घघसरा के रहने वाले संतोष यादव के रूप में की है. दोनों ने पुलिस और क्राइम ब्रांच के सामने दो लाख की लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्‍वीकार की है. पुलिस ने शातिर लुटेरो के पास से असलहा, कारतूस और बाइक बरामद की है.

इसे भी पढ़ेंः बांदा की हाई सिक्योरिटी जेल से कैदी लापता, सुरक्षा पर सवाल

दिन में परवेज ढेर
इस एनकाउंटर से पहले STF ने 1 लाख रुपये के इनामी परवेज को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया. परवेज बसपा नेता जुगराम मेहंदी की हत्या में वांछित था. एसटीएफ की जानकारी मिली थी कि परवेज रविवार को गोरखपुर के रास्ते अम्बेडकरनगर जाने वाला है. वह वहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक था. इस सूचना पर STF अलर्ट हो गई. दोपहर को परवेज चिलुआताल थाना क्षेत्र के चिउटहा पुल के पास पुलिस को संदिग्ध स्थिति में नजर आया तो पुलिस ने उसे घेर लिया. इसके बाद वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवाबी कार्रवाई में मारा गया. बदमाश का एक साथी फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. परवेज के सीने और पैर में गोली लगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.