ETV Bharat / state

गोरखपुर: झंगहा पुलिस का कारनामा उजागर, गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी का कर दिया शांति भंग में चालान

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 10:45 AM IST

गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. झंगहा पुलिस ने नई बाजार चौकी सहित पीएसी बस में आगजनी के साथ-साथ पुलिस पर हमला के मुख्य आरोपी विशाल तिवारी को शांति भंग में चालान किया है. जिसको देर शाम एसडीएम कोर्ट में पेश कर छोड़ दिया गया.

झंगहा पुलिस का कारनामा उजागर
झंगहा पुलिस का कारनामा उजागर

गोरखपुर: गोरखपुर जिले के चौरी चौरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. झंगहा पुलिस ने नई बाजार चौकी सहित पीएसी बस में आगजनी के साथ-साथ पुलिस पर हमला के मुख्य आरोपी विशाल तिवारी को शांति भंग में चालान किया है. जिसको देर शाम एसडीएम कोर्ट में पेश कर छोड़ दिया गया. वहीं, 58 नामजद व 500 अज्ञात लोगों में विशाल का नाम सूची में पहले नंबर पर है.

जाने पूरा मामला

झंगहा थाना के नई बाजार पुलिस चौकी का है मामला है. यहां ग्रामीणों ने छ माह पूर्व जिला पंचायत के वार्ड संख्या 60 व 61 में जिला पंचायत प्रमाणपत्र देने में धांधली का आरोप लगाया था और फिर चौकी पर तोड़फोड़ शुरू कर दी थी. ग्रामीण भीड़ के साथ पुलिस चौकी पर एकत्रित हुए थे. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर आग लगा दी थी.

झंगहा पुलिस का कारनामा उजागर
झंगहा पुलिस का कारनामा उजागर

इसी के साथ वहां पर पीएसी के खड़े बस को आग के हवाले कर दिया गया था. जिसके बाद से मौके पर दर्जनों थानों की पुलिस फोर्स के साथ जिले के तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी ने मोर्चा संभाला था. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे.

इसे भी पढ़ें - UP Corona Update: शुक्रवार सुबह मिले 10 नए मरीज, एक्टिव केसों की भी बढ़ रही संख्या

नई बाजार में बवाल के मुख्य आरोपी का शांति भंग में चालान

पंचायत चुनाव में हुई आगजनी के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि आरोपियों ने रसूखदार लोगों के वहां शरण ले लिया है. इस कारण मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. इसी रणनीति के तहत इतने बड़े मामले जिसकी गूंज पूरे प्रदेश में फैली थी और उसमें शामिल मुख्य आरोपी को गुपचुप तरीके से थाने लाया गया और उसके बाद उसका चालान भरा गया.

झंगहा पुलिस का कारनामा उजागर
झंगहा पुलिस का कारनामा उजागर

वहीं, मुख्य आरोपी विशाल तिवारी को शाम तक वापस छोड़ भी दिया गया. जिससे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालाकि, इस संबंध में स्थानीय जिम्मेदार कुछ बोलने से बच रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.