ETV Bharat / state

साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- जहां स्त्री का सम्मान नहीं, वहां उज्जवल भविष्य की नहीं कर सकते कामना

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 1:04 PM IST

फतेहपुर में पहुंचीं साध्वी निरंजन ज्योति.
फतेहपुर में पहुंचीं साध्वी निरंजन ज्योति.

फतेहपुर में सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों काे धर्म का पाठ पढ़ाया. इसका अनुसरण करने की सीख दी.

फतेहपुर में पहुंचीं साध्वी निरंजन ज्योति.

फतेहपुर : जिले की सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति शहर में पहुंचीं. उन्होंने पुलिस लाइन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने धर्म ग्रंथ के कई प्रसंगों पर चर्चा करते हुए लोगों काे धर्म के रास्ते पर चलने की सीख दी. कहा कि जिस जगह पर स्त्री का सम्मान नहीं हाेता वहां पर उज्जवल भविष्य की कामना भी नहीं की जा सकती है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से मृत्यु का भय सदा के लिए समाप्त हो जाता है. संसार में भागवत कथा का श्रवण आवश्यक है. जन्म-जन्मांतर के पुण्य उदय होने पर ही कथा श्रवण का अवसर हमें प्राप्त होता है. ये कथा पाप नाशिनी है.

इससे पूर्व कथा वाचक पंडित शिवा कांत जी महाराज ने मोक्ष के बारे में बताते हुए कहा कि मनुष्य ही गजेंद्र है. काल ही ग्राह है सरोवर ही भव सागर है. मनुष्य रूपी गज माया मोह रूपी भव सागर में फंस कर ग्राह रूपी काल का ग्रास बन जाता है. ऐसे में यदि मनुष्य छल का परित्याग करके निश्चल भाव से परमात्मा की शरण में आता है तो उसे परम गति प्राप्त होती है. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का प्रसंग सुनाते हुए कथा वाचक ने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब अधर्म एवं अत्याचार बढ़ता है, तब-तब भगवान अवतरित होकर अधर्मियों का नाश करते हैं और धर्म की फिर से स्थापना करते हैं.

जाे भी मन, कर्म और वचन से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करते हैं, उनके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. जीवन जीने की कला श्रीमद् भागवत सिखाती है. कथा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल भी पहुंचे.
बता दें कि साथ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा सुनने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंची.

यह भी पढ़ें : युवा महोत्सव 2023 में भड़के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक राजेंद्र पटेल, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.