ETV Bharat / state

गोरखपुर में होगी रोइंग प्रतियोगिता, तिलक-चंदन से खिलाड़ियों का किया स्वागत

author img

By

Published : May 25, 2023, 8:43 PM IST

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत 27 से 31 मई तक रोइंग प्रतियोगिता का गोरखपुर में आयोजन होगा. जिसमें करीब 500 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. गोरखपुर में टीमों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रतियोगिता रामगढ़ ताल में आयोजित होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

तिलक-चंदन से रोइंग गेम्स के खिलाड़ियों का स्वागत.

गोरखपुर: यूपी में गुरुवार से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत हो गई है. पीएम मोदी ने खेल का उद्घाटन लखनऊ से वर्चुअली उद्घाटन किया. इसके अंतर्गत 27 से 31 मई तक गोरखपुर के रामगढ़ताल में रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें शामिल होने के लिए खिलाड़ियों के आने का सिलसिला बुधवार रात से शुरू हो गया है. कुछ खिलाड़ी गुरुवार को भी ट्रेन से गोरखपुर पहुंचे है. अब तक चार टीमों का आगमन हो चुका है.

जिनका रेलवे स्टेशन पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आले हैदर के नेतृत्व में माल्यार्पण और तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया. सभी खिलाड़ियों को उनके होटलों तक पहुंचाने के लिए स्टेशन पर ही गाड़ियों की व्यवस्था की गई. अपने अद्भुत स्वागत से खिलाड़ी जहां भाव विभोर दिखे. वहीं, वह गोरखपुर और अयोध्या को जानने के लिए उत्सुक नजर आए. जिन चार विश्वविद्यालयों की टीम यहां पहुंची उसमें कॉटन यूनिवर्सिटी, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर के कुल 45 खिलाड़ी गोरखपुर पहुंचे है. गुरुवार से इन खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास शुरू कर देने की भी संभावना है. खिलाड़ियों के आगमन का क्रम आज भी जारी रहेगा. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ गुरुवार शाम लखनऊ के बीबीडी विश्वविद्यालय में होगा. शुभारंभ सत्र को बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे.

कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का सानिध्य खिलाड़ियों को प्राप्त होगा. इस उद्घाटन समारोह का गोरखपुर के रामगढ़ताल स्थित नौका विहार पर भी सजीव प्रसारण किया जाएगा. पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए यहां एलइडी स्क्रीन लगाई जा रही है. यहां रोइंग प्रतियोगिता में सम्मिलित होने आए खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ करीब 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. खिलाड़ियों और कोच आदि के रुकने के लिए होटलों में अच्छे प्रबन्ध पहले से हो चुका है. खेल मंत्री गिरीश यादव और अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल भी रामगढ ताल में इस प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों का जायजा भी ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में आज से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की शुरुआत, वर्चुअल उद्घाटन करेंगे PM मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.