ETV Bharat / state

गोरखपुर: सात वर्षीय मासूम को अगवा कर दुष्कर्म

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:09 AM IST

यूपी में गोरखपुर के चौरी-चौरा क्षेत्र स्थित एक गांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात होने की खबर सामने आई है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीओ चौरी-चौरा ने घटनास्थल का जायजा लिया है.

gorakhpur news
चौरी-चौरा क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म.

गोरखपुर: चौरी-चौरा क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे पुलिस की एंटी रोमियो अभियान की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. गुरुवार की शाम को भी एक सात वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म होने की घटना सामने आई है, जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने चौरी-चौरा पुलिस को दी. सीओ रचना मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया है. वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी अभी फरार है. हालांकि पुलिस नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.

gorakhpur news
चौरी चौरा क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म.

टॉफी देने के बहाने मासूम से दुष्कर्म
परिजनों के अनुसार, गुरुवार की शाम सात वर्षीय मासूम अपने बड़े भाई और चचेरी बहन के साथ नीम की पत्ती तोड़ने गई थी. रास्ते में गांव के ही 20 वर्षीय युवक ने नाबालिग को टॉफी देने के बहाने रोक लिया. पीड़ित मासूम का भाई और चचेरी बहन घर जाने के लिए कुछ आगे बढ़ गए, जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवक ने अगवाकर गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उधर, मासूम जब अपने भाई के साथ घर नहीं पहुंची, तो परिवार के लोग उसे ढूंढने लगे. लगभग एक घंटे बाद पीड़ित मासूम को ढूंढ लिया गया. आनन-फानन में घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया.

सीओ चौरी-चौरा ने थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कई घंटों तक जांच पड़ताल की. शुक्रवार की शाम पीड़ित की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित की मां ने आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. सीओ रचना मिश्रा ने बताया कि मैंने घटना स्थल का निरीक्षण किया है. आरोपी युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर पुलिस की दो टीमें गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.