ETV Bharat / state

गोरखपुर: धर्म के खिलाफ उकसाना भी अपराध, बीजेपी करती है सब धर्मों का सम्मान- सांसद शिव प्रताप शुक्ला

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 1:50 PM IST

गोरखपुर भाजपा कार्यालय (Gorakhpur BJP office) पर पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने प्रेस वार्ता में कहा कि धर्म के खिलाफ उकसाना भी अपराध है. बीजेपी सब धर्मो का सम्मान करती है.

etv bharat
प्रेस वार्ता करते राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला

गोरखपुर: सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर के भाजपा कार्यालय (Gorakhpur BJP office) में पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री और राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला (Rajya Sabha MP Shiv Pratap Shukla) ने कहा कि भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के खिलाफ अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी करना जितना गुनाह है, उतना ही गुनाह इस कार्य के लिए उकसाने और प्रेरित करने वाले का भी है. ऐसी दशा में कार्रवाई की स्थिति दोनों तरफ बनती है. मोदी सरकार में किसी के भी खिलाफ ऐसी कोई बात नहीं होती, जिससे उसकी गरिमा, मर्यादा और संस्कृति को ठेस पहुंचे.

सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार में बेसहारा, निराश्रित, गरीब लोगों को जहां मुफ्त अनाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, वहीं लाखों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत भी मुहैया कराई गई है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए इस सरकार ने मजबूत कदम उठाए हैं. यही वजह है कि पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी लगातार लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब हुई है.

इस दौरान कश्मीर में हिंदुओं खासकर ब्राह्मणों के पलायन और उत्पीड़न, हत्या जैसे मामले पर जब सांसद से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति को समझने और संभालने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ अधिकारियों की बैठक हुई है. पलायन को रोकने और हिंदुओं में सुरक्षा का भाव जगाने को लेकर सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है. इसका परिणाम बहुत जल्द ही देखने को मिलेगा.

प्रेस वार्ता करते राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने प्रवक्ताओं के लिए जारी किए नए दिशा निर्देश, अनुशासनहीनता बर्दाशत नहीं

बता दें कि शिव प्रताप शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा में मुख्य सचेतक भी हैं. साथ ही, पूर्वांचल में पार्टी के बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. शिव प्रताप शुक्ला ने मीडिया में मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि पहले योजनाएं कागज में बनती थीं और उसी पर लागू होती थीं. जबकि, मोदी सरकार में योजनाएं जिनके लिए बन रही हैं, वह उन लोगों तक पहुंच भी रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पीएम मोदी के नेतृत्व में आठ साल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण को समर्पित किया है.

उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना, एनआईए को लागू करना, तीन तलाक पर रोक लगाना, राम मंदिर निर्माण शुरू कराना और काशी विश्वनाथ जैसे मंदिर को भव्य रूप मोदी सरकार में ही संभव हुआ है. कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्य क्षमता को पूरी दुनिया ने देखा है. इससे न सिर्फ भारत में कोरोना की लड़ाई में बड़ी सफलता मिली, बल्कि यहां के उत्पादित वैक्सीन दुनिया को निर्यात करके मोदी ने विश्व को एक बड़ी राहत पहुंचाने का कार्य किया है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jun 7, 2022, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.