ETV Bharat / state

Murder in Gorakhpur: संपत्ति के लिए दूसरी पत्नी ने पति और 2 बच्चों को चाकू से गाेदकर मार डाला

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Feb 26, 2023, 12:12 PM IST

गोरखपुर में संपत्ति के विवाद में महिला ने अपने ही पति और 2 बच्चाें काे मार डाला. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी ने पुलिस काे चौंकाने वाली जानकारी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोरखपुरः जिले के सहजनवा इलाके में शनिवार की रात एक महिला ने अपने पति और 2 बच्चों की चाकू से गाेदकर हत्या कर दी. घटना के पीछे का कारण संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने रविवार को आराेपी महिला काे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला की ये दूसरी शादी थी.

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने मिलकर एक परिवार के 3 लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया है. मामले में एक की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं. स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. अवधेश कुमार (38) मौके पर मृत पाया गया. उसके दो बच्चे आर्यन (9) और आरोह (7) गंभीर रूप से घायल थे. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां कुछ देर के बाद उनकी भी मौत हाे गई.

एसपी ने बताया कि सहजनवां के वार्ड नंबर-5 सहबाजगंज निवासी अवधेश गुप्ता (38) की पहली पत्नी की मौत 8 महीने पहले हाे गई थी. इसके बाद अवधेश ने संतकबीर नगर के धनघटा के मझगांवा निवासी नीलम गुप्ता से दूसरी शादी कर ली. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नीलम के उसके पति अवधेश के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. अक्सर दाेनाें में विवाद हाेता था.

पुलिस पूछताछ में नीलम ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने पुलिस काे बताया कि उसकी पहली शादी से एक बेटी थी. आरोप है कि अवधेश उस पर गलत निगाह रखता था. वह अपने संपत्ति में केवल पहली पत्नी से जन्मे दोनों बेटों को ही हिस्सा देना चाहता था. इस पर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था. बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. इसके बाद नीलम ने सोते वक्त चाकू से अवधेश और उसके दाेनों बेटे आर्यन और आरोह की हत्या कर दी.

एसपी ने कहा कि आरोपी महिला की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता रही. लोगों से मिले सबूत और संपर्क मददगार हुए. हालांकि यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मसार करने वाली है. दो मासूम बच्चों की हत्या करना निर्दयी कार्य है. फिलहाल इस घटना में उसकी गिरफ्तारी हो गई है और जेल भेजी भेजी जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः Encounter In Firozabad: मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं कई मुकदमे

Last Updated :Feb 26, 2023, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.