ETV Bharat / state

रवि किशन बोले, कांग्रेस शासन में मर जाते थे मजदूर, मोदी राज में 41 लौटे जिंदा, ये है आत्मनिर्भर भारत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 3:48 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सांसद रवि किशन शुक्ला (BJP MP Ravi Kishan Shukla) ने उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल के रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए आत्मनिर्भर भारत की परिभाषा लोगों को बताई. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

गोरखपुर में मीडिया से बात करते भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला.

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने कहा कि, कांग्रेस शासनकाल में रानीगंज की खदान में फंसे हुए मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर भारत का परिचय देते हुए, उत्तराखंड की सिल्कयारा टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों को सकुशल जिंदा बाहर निकाला है.

उन्होंने ऐसी घटना पर मिशन रानीगंज नाम की एक फिल्म भी बनाई है, जिसमें यह घटनाक्रम दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि यह है भारत के विकासवादी सोच की नीति का परिणाम, जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया को एहसास हो रहा है. आज देश की जीडीपी सातवें पायदान से ऊपर चढ़कर पांचवें पायदान पर आ चुकी है.

मोदी जी ने कहा है कि देश के सात लाख युवाओं को अब तक रोजगार दे चुका हूं, बहुत जल्द तीन लाख और युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य भी हासिल कर लिया जाएगा. रवि किशन भाजपा की संकल्प विकसित भारत यात्रा के लिए चलाए जा रहे हैं वैन को गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से हरी झंडी दिखाने के अवसर पर मीडिया से बात कर रहे थे.

रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नौ साल के कार्यकाल में विकास के जो भी पैमाने तय किए हैं, अगड़े, पिछड़े, आदिवासी हर वर्ग के लिए जो नीतियां बनाई हैं, उन्ही नीतियों और कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह मोबाइल वैन चलाई गई है, जो गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों के बीच मोदी सरकार की उपलब्धियां को पहुंचाएगी.

महिलाओं के लिए, सेना के लिए, गोरखपुर में खाद का कारखाना, एम्स, एक्सप्रेस-वे और इंसायफेलाइटिस जैसी बीमारी पर रोकथाम का प्रयास हुआ. रोजगार के लिए पलायन रुका. क्योंकि, गीडा में भी उद्योगों की स्थापना हुई. देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, जिसमें बहन बेटियों की सुरक्षा से लेकर अपराधियों पर शिकंजा मोदी और योगी सरकार कस रही है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में न सिर्फ उद्यमियों, महिलाओं और युवाओं के बारे में सोचा जा रहा है, बल्कि कलाकारों और पर्यटन के क्षेत्र में भी बड़ा कार्य हो रहा है. गोरखपुर में आज के दिन में तमाम फिल्मों की शूटिंग हो रही है और हो भी चुकी है. पर्यटन के क्षेत्र में गोरखपुर समेत आसपास के जिलों में भी संभावनाओं को बेहतर किया जा रहा है, जिससे रोजगार का सृजन होगा.

नगर पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर तक विकास की किरण दौड़ रही है. खेलों को आगे बढ़ाने की सरकार काम कर रही है, जिसके क्रम में सांसद खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है. यह अवसर के साथ उन्नति का मार्ग दिखाता है. गरीब कल्याण की योजनाओं से ऐसे गरीबों को खाद्यान्न दिया जा रहा है जो भूखे पेट सो जाया करते थे. उज्ज्वला गैस योजना भी महिलाओं के जीवन में खुशहाली ला रही है. श्रमिक मजदूरों के बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालय भी खोला गया है.

ये भी पढ़ेंः सदन में योगी V/s अखिलेश : विपक्ष- सांसद बेटे तक को इलाज नहीं मिला, सरकार- हम जाति-मजहब नहीं देखते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.