ETV Bharat / state

मोदी-योगी ने किया निषाद राज के सपने को साकार, फिर बनेगी बीजेपी सरकार: सांसद जयप्रकाश निषाद

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 6:15 PM IST

UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए गोरखपुर में सुबह से मतदान जारी है. यहां की सदर विधानसभा सीट पर खुद सीएम योगी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने नवल्स एकडेमी मतदान केंद्र पर वोट डाला. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर सुशासन और सुरक्षा के नाम पर प्रदेश में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है.

etv bharat
सांसद जयप्रकाश निषाद

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए गोरखपुर में सुबह से मतदान जारी है. यहां की सदर विधानसभा सीट पर खुद सीएम योगी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने सुबह ही मतदान कर दिया. वहीं, निषाद समाज से आने वाले राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने गोरखपुर सदर विधानसभा के लिए नवल्स एकडेमी मतदान केंद्र पर वोट डाला. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर सुशासन और सुरक्षा के नाम पर प्रदेश में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है, जिसका नेतृत्व योगी आदित्यनाथ करेंगे.


राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मोदी और योगी ने मिलकर देश-प्रदेश को विकास के साथ सुरक्षा में नई पहचान दी है. लोगों का इन दोनों के नेतृत्व में भरोसा बढ़ा है. यही वजह है कि बीजेपी के प्रति लोगों का रुझान काफी ज्यादा दिखाई दे रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह निषाद समाज से आते हैं. उनके समाज में भी बीजेपी की सरकार को लेकर जितना उत्साह है उससे कहीं कम योगी और मोदी को लेकर नहीं है. जिन्होंने निषाद राज गुह्य भगवान की उस कल्पना को साकार किया है जो अब अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के रूप में बहुत जल्द दिखाई देने वाला है.

सांसद जयप्रकाश निषाद
जयप्रकाश निषाद ने कहा कि बीजेपी में जात-पात की बात नहीं बल्कि विकास की बात होती है. जो जातियां समाज में पिछड़ी रही हैं, विकास से वंचित रही हैं उनको आगे बढ़ाने का कार्य योगी मोदी ने किया है. विकास गांव तक पहुंचा है. गरीबों तक पहुंचा है. विपक्षी नेता तो निराश हैं. उनका परिवारवाद अब चलने वाला नहीं और न ही उनका गुंडाराज आने वाला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 3, 2022, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.