ETV Bharat / state

गोरखपुर: प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 2:22 PM IST

यूपी के गोरखपुर जिले में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. कई सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.

सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

गोरखपुर: जनपद में शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर पीएम मोदी और योगी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. प्रशासन के मना करने पर भी वह लगातार अपना प्रदर्शन कर रहे थे. कई जगह पर रोड जाम करने की भी स्थिति बन रही थी.

सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

जिले में धारा 144 लागू-

  • गोरखपुर में प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.
  • इस दौरान सपा के करीब छह कार्यकर्ता चोटिल हो गए हैं.
  • पुलिस ने मौके से दो बसों में सपा के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
  • ये सपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से शहर जाने की कोशिश कर रहे थे.

लगातार योगी सरकार में महिलाओं के साथ बदसलूकी हो रही है. उन्नाव में हुए रेपकांड पर भी सरकार अभी तक कुछ नहीं कर पाई और कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर सरकार पूरी तरह से विफल नजर आ रही है. उसी को लेकर हम आज यह प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस भी उत्तर प्रदेश सरकार की ही सुन रही है और हम लोगों पर लाठी भांजने का काम कर रही है.
-अनु प्रसाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समाजवादी छात्रसभा

गौरतलब है कि कश्मीर की घटना के मद्देनजर शहर में धारा 144 लागू है. ऐसे में बगैर अनुमति के जुलूस निकलने की कोशिश कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Intro:गोरखपुर में आज सपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर मोदी और योगी को घेरने का काम कर रहे थे उसी को लेकर गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे थे नारेबाजी भी कर रहे थे प्रशासन के मना करने पर भी वह लगातार अपना प्रदर्शन कर रहे थे कई जगह पर रोड जाम करने की भी स्थिति बन रही थी पुलिस के मना करने पर भी सपा के कार्यकर्ता प्रशासन की बात नहीं सुन रहे थे पुलिस ने हटाना चाहती थी वहीं सपा नेत्री अनु प्रसाद का कहना है कि लगातार योगी सरकार में महिलाओं के साथ बदसलूकी हो रही है उन्नाव में हुए रेप कांड पर भी सरकार अभी तक कुछ नहीं कर पाई और कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर सरकार पूरी तरह से विफल नजर आ रही है उसी को लेकर हम आज यह प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन पुलिस भी उत्तर प्रदेश सरकार की ही सुन रही है और हम लोगों पर लाठी भाजने का काम कर रही हैBody:गोरखपुर में प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां चटकाई हैं। इस दौरान आधा दर्जन कार्यकर्ता चोटिल हुये हैं। जबकि मौके से पुलिस ने दो बसों में सपा के दर्जन कार्यकर्ताओं को एहतियतन हिरासत में लिया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह पुलिस ने सपाईयों पर लाठियां बरसाई है। पुलिस की कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी मची है। दरअसल पार्टी दफ्तर से शहर जाने की कोशिश कर रहे सपाईयों पर पुलिस ने लाठियां चटकाई है।Conclusion:गौरतलब है कि कश्मीर की घटना के मद्देनजर शहर में धारा 144 लागू है। ऐसे में बगैर अनुमति के जुलूस निकलने की कोशिश कर रहे सपाईयों पर पुलिस ने लाठी चटकाई है

बाइट.अनु प्रशाद ..सपा नेत्री

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
मोब..7007924615
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.