ETV Bharat / state

गोरखपुर में गैंगस्टर जवाहिर की 126.40 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 8:40 PM IST

खारोबार पुलिस ने गैंगस्टर जवाहिर की 158 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी (Gangster Jawahir property seized) है. पुलिस ने रविवार और सोमवार 126 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की है.

Etv Bharat
खारोबार पुलिस ने गैंगस्टर जवाहिर की सम्पत्ति जब्त की

गोरखपुरः खोराबार पुलिस ने डुगुडगी बजवाकर गैंगस्टर जवाहिर यादव की 126.40 करोड़ की सम्पत्ति जब्त कर ली (Gangster Jawahir property seized). पुलिस ने सोमवार को 41.40 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की. वहीं, रविवार को 88 करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गई थी. मंगलवार को भी गैंगस्टर जवाहिर के संपति के जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी की कुल 158 करोड़ की सम्पत्ति जब्त होनी है.

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जवाहिर पर गैंगस्टर का केस दर्ज है. गैंगस्टर जवाहिर पर हत्या के भी केस है. गैंगस्टर एक्ट के तहत जवाहिर व उसके पुत्रों की 100 करोड़ से अधिक की सम्पत्तियां जब्त होनी है. रविवार को गैगस्टर के के पुत्र अमरेश यादव, दुर्गेश यादव, शैलेश यादव व सर्वेश का जंगल सीकरी राम अवध नगर स्थित दफ्तर, रानीडीहा स्थित दफ्तर व सिकटौर स्थित 6 प्लाट को जब्त किया गया था. वहीं, दूसरे दिन सोमवार को सुबाबाजार स्थित 7 आवासीय जमीन, सिकटौर करमहिया स्थित एक जमीन, मद्रहवा का 3 आवासीय जमीन व हौंडा सिटी कार जब्त की गई है.

पुलिस के जब्ती कार्रवाई को लेकर गैंगस्टर के बेटे शैलेश यादव ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई राजनैतिक द्वेष से हुई है. कुर्की के सम्बन्ध में पहले से इन लोगो को कोई नोटिस नहीं मिली. पुलिस बिना नोटीस के जब्ती कर रही है. पुलिस द्वारा हमारी पैतृक सम्पत्ति भी जब्त की जा रही है. इसके अलावा परिवार के उन सदस्यों की सम्पत्ति भी जब्त की जा रही है जिन पर गैंगस्टर का मुकदमा भी नहीं है. हमलोग कोर्ट में जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः संभल में युवक की हत्या, तीन सगे भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.