ETV Bharat / state

गोरखपुर जोन में बढ़ रही प्रेमी संग फरार होने की घटना, पुलिस के लिए वर्क आउट बना सिरदर्द

author img

By

Published : May 23, 2022, 4:02 PM IST

गोरखपुर जोन में कुल 11 जिले आते हैं, जिनमें मौजूदा समय में प्रेमियों के साथ लड़कियों के फरार होने की घटना काफी बढ़ी हुई हैं. अगर पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष 2022 में 1 जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक भागने वाले प्रेमी-प्रेमिकिओं के भागने की 500 से ज्यादा घटना सामने आ चुकी हैं. यानी हर दिन लगभग 5 लड़कियां घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो रही हैं.

etv bharat
एडीजी जोन अखिल कुमार

गोरखपुरः पुलिस महकमे की प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार गोरखपुर जोन में कुल 11 जिले आते हैं, जिनमें मौजूदा समय में प्रेमियों के साथ लड़कियों के फरार होने की घटना काफी बढ़ी हुई है. अगर पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष 2022 में 1 जनवरी से लेकर अप्रैल महीने तक भागने वाले प्रेमी-प्रेमिकाओं के भागने की 500 से ज्यादा घटना सामने आ चुकी हैं.

यानी हर दिन लगभग 5 लड़कियां घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो रही हैं. इन सभी मामलों में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. लेकिन इन्हें बरामद करने में पुलिस के पसीने छूट जा रहे हैं. एडीजी जोन अखिल कुमार का मानना है कि अधिकांश लड़कियों के भागने की घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में होती हैं. जिसकी गवाही आंकड़े दे रहे हैं. वहीं शहरी इलाकों में यह घटनाएं कम घट रही हैं. लेकिन यहां दूसरे तरह के मामले सामने आ रहे हैं.

पुलिस के अनुसार नाबालिग बेटियां प्रेमी साथ घर छोड़कर अपने घरों से काफी दूर निकल जाती हैं. वह हैदराबाद, लुधियाना, चंडीगढ़, दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, चेन्नई जैसे बड़े शहरों को सुरक्षित स्थान के रूप में चुनती हैं. जिसका कारण है कि रोजी रोटी की दिशा में इन जगहों पर उन्हें काफी मदद मिलती है और वह अपने प्रेमी के साथ रहना शुरू कर देती हैं. काफी दूर चले जाने से पुलिस को इनकी बरामदगी करने में भी काफी दिक्कतें आती हैं. वहीं, इनकी बरामदगी करने के लिए पुलिस को अपनी ही जेब ढीली करनी पड़ती है. यह पुलिस के लिए सबसे बड़ा दर्द है. एक मामले में बरामदगी के लिए विभाग से केवल पांच सौ रुपये ही मिलते हैं. भला इतने पैसे में इतने दूर के लोकेशन पर जाना और फरार प्रेमी-प्रेमिकाओं की तलाश कर उन्हें घर लाना, जांच अधिकारी और उसकी टीम के लिए संभव नहीं है.

खास बात यह है यह कि ऐसे मामलों में पांच सौ रुपये यात्रा भत्ता के रूप में विभाग द्वारा दिया जाता है. जबकि इन पैसों को पाने में भी काफी समय लग जाता है. जबकि एक-एक मामले में लड़कियों को बरामद कर वापस लाने में पुलिस के 10 से 20 हजार खर्च हो जाते हैं. इस मुकदमे की विवेचना करने वाले को अपने जेब से सभी खर्च उठाना पड़ता है. खास बात यह है कि विवेचक को लड़कियों की बरामदगी के लिए अपने साथ दो महिला पुलिसकर्मियों को भी ले जाना पड़ता है. ट्रेन का किराया हो या अन्य खर्च इस पुलिस टीम को ही वहन करना पड़ता है. इन बेटियों को बरामद करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए एडीजी और डीआईजी फंड को बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिख चुके हैं. लेकिन अभी इसको शासन स्तर पर अमल में नहीं लाया जा सका है.

पढ़ेंः यूपी की 25 करोड़ जनता के जीवन में परिवर्तन लाने वाला होगा बजट: योगी आदित्यनाथ

पिछले 3 साल में गोरखपुर जोन के ग्यारह जनपदों में नाबालिक लड़कियों का अपने प्रेमियों के साथ फरार होने के आंकड़ों पर गौर करें तो देवरिया में वर्ष 2021 में 24, 2020 में 33 और 2019 में 128 मामले दर्ज हुए थे. इसी प्रकार गोरखपुर में वर्ष 2021 में 235, 2020 में 252 और 2019 में 227 मामले दर्ज हुए थे. कुशीनगर में वर्ष 2021 में 44, 2020 में 74 और 2019 में 227 मामले दर्ज हुए थे. महाराजगंज में वर्ष 2021 में 27, 2020 में 25 और 2019 में 15 मामले दर्ज हुए थे. बात करें बस्ती की तो वर्ष 2021 में 105, 2020 में 80 और 2019 में 89 मामले दर्ज हुए थे. वहीं, संत कबीर नगर में वर्ष 2021 में 93 2020 में 73 और 2019 में 83 मामले दर्ज हुए.

इसी प्रकार सिद्धार्थनगर में वर्ष 2021 में 102, 2020 में 87 और 2019 में 63 मामले दर्ज हुए. जबकि गोंडा में वर्ष 2021 में 126, 2020 में 140 और 2019 में 132 मामले सामने आए. बलरामपुर में वर्ष 2021 में 83, 2020 में 67 और 2019 में 95 मामले दर्ज हुए. बात करें बहराइच की तो यहां वर्ष 2021 में 362 मामले दर्ज हुए जबकि 2020 में 364 और 2019 में 307 मामले सामने आए. श्रावस्ती में कुल 77 मामले 2021 में, 2020 में 87 और 2019 में 73 मामले दर्ज हुए. पिछले 3 वर्षों में सबसे कम घटनाएं अगर किसी जिले में हुई तो वह महाराजगंज जनपद था. इन आंकड़ों के सापेक्ष पुलिस के हाथ में गुड वर्क बेहद कम है. ज्यादातर जोड़े घर वापस नहीं आ पाए हैं. लेकिन घरवालों को यह जानकारी है कि उनके बच्चे देश के इन बड़े शहरों में एक साथ रह और कमा- खा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.