ETV Bharat / state

रथ पर सवार होकर निकले गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 10:51 PM IST

गोरखपुर में गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई. गोरक्ष पीठाधीश्वर का मुस्लिम, सिंधी और सर्वसमाज ने भव्य स्वागत किया.

गोरक्ष पीठाधीश्वर की शोभायात्रा
गोरक्ष पीठाधीश्वर की शोभायात्रा

गोरखपुर: सत्य, न्याय और धर्म की विजय प्रतिष्ठा के पवित्र महापर्व विजयदशमी के अवसर पर मंगलवार की शाम गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की पारंपरिक विजय शोभायात्रा रथ पर सवार होकर निकाली गई. शोभायात्रा में रास्ते भर गोरक्ष पीठाधीश्वर पर पुष्पवर्षा की गई. इस शोभायात्रा का अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उत्साह के साथ स्वागत कर राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया.

फूलों से सजे रथ पर गोरखनाथ मंदिर के महंत के पारंपरिक परिधान में शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे गोरक्ष पीठाधीश्वर का मुस्लिम और सिंधी समाज के साथ ही, सर्वसमाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया. पीठाधीश्वर योगी ने सभी को आशीर्वाद दिया. मंगलमय जीवन की कामना की और नौ दिन तक चले नवरात्र अनुष्ठान का प्रसाद दिया. नाथ संप्रदाय की विश्व प्रसिद्ध गोरक्षपीठ के कई अनुष्ठान अद्भुत और विहंगम हैं. इन्हीं में से एक प्रमुख अनुष्ठान है विजयदशमी की शोभायात्रा.

गोरक्ष पीठाधीश्वर की शोभायात्रा


मंगलवार को इस पावन पर्व पर शाम साढ़े चार बजे से गोरक्ष पीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. गुरु गोरखनाथ का पूजन कर और उनका आशीर्वाद लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ खुली जीप में बने रथ पर सवार हुए. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. नाथपंथ के विशेष वाद्ययंत्र नागफनी, तुरही, नगाड़े, डमरू व बैंड बाजे की धुन और हनुमान दल के बालकों के हैरतंगेज करतब के बीच शोभायात्रा आगे बढ़ी.

पूरे रास्ते दोनों किनारे पर श्रद्धा से भाव विभोर लोग गोरक्ष पीठाधीश्वर की एक झलक पाने को आतुर नजर आ रहे थे. जैसे ही गोरक्ष पीठाधीश्वर की अगुवाई वाली शोभायात्रा गोरखनाथ मंदिर से आगे बढ़ी, मुस्लिम और बुनकर समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. उर्दू अकादमी के अध्यक्ष चौधरी कैफुलवरा ने गोरक्ष पीठाधीश्वर का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया. गोरक्ष पीठाधीश्वर ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें व उनके समाज के लोगों को गोरखनाथ मंदिर के नवरात्र अनुष्ठान का प्रसाद दिया.

अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने इस प्रसाद को माथे से लगाकर गोरक्ष पीठाधीश्वर के प्रति कृतज्ञता जताई. इस दौरान रास्ते के दोनों तरफ बने मकानों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं व बच्चे अपने स्मार्ट फोन में योगी की तस्वीर खींचते रहे. चौधरी कैफुलवरा ने बताया कि उनका परिवार पीढ़ियों से गोरक्ष पीठाधीश्वर की शोभायात्रा का स्वागत करता है. उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ मत, मजहब के विभेद से परे सभी को मानव मात्र के नजरिये से देखता है. अल्पसंख्यक समाज के लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के बाद गोरक्ष पीठाधीश्वर का रथ आगे बढ़ा, तो निर्माणाधीन श्री झूलेलाल मंदिर के समीप बड़ी संख्या में मौजूद सिंधी समाज के लोगों ने फूल मालाओं से शोभायात्रा का स्वागत किया. मानसरोवर मंदिर तक पूरे रास्ते में शोभायात्रा के स्वागत का सिलसिला चलता रहा.

जय श्रीराम के जयघोष और तमाम वाद्ययंत्रों की धुन के बीच गोरक्षपी ठाधीश्वर योगी की विजय शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंची. यहां गोरक्षपी ठाधीश्वर ने गोरक्षपीठ से जुड़े मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव व अन्य देव विग्रहों की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना की और महादेव का अभिषेक भी किया. मानसरोवर मंदिर में पूजन के उपरांत सीएम योगी की शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान में पहुंची. यहां चल रही रामलीला में उन्होंने प्रभु श्रीराम का राजतिलक किया. इसके साथ ही प्रभु श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी का पूजन कर आरती भी उतारी.

यह भी पढे़ं:सीएम योगी ने कहा- सियासी हिरण्यकश्यप के वध को अवरित होते हैं भगवान नरसिंह व भक्त प्रह्लाद

यह भी पढे़ं:सीएम योगी ने खेली फूलों की होली, बोले-सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है यह पर्व

Last Updated : Oct 4, 2022, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.