ETV Bharat / state

Gorakhpur police : जानलेवा हमले के आरोपियों को पकड़ने में मददगार बने CCTV कैमरे के मालिक काे मिला सम्मान

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 4:28 PM IST

गोरखपुर में एक युवक काे कुछ दिन पहले बदमाशाें ने पीट दिया था
गोरखपुर में एक युवक काे कुछ दिन पहले बदमाशाें ने पीट दिया था

गोरखपुर में एक युवक काे कुछ दिन पहले बदमाशाें ने पीट दिया था. पुलिस काे मामले में काेई सुराग नहीं मिल रहा था. सीसीटीवी फुटेज के आधार कर आराेपी पकड़ लिए गए.

गोरखपुर में एक युवक काे कुछ दिन पहले बदमाशाें ने पीट दिया था

गोरखपुर : जिले के हुमायूंपुर मोहल्ले के सुभाष नगर में रविवार की रात एक युवक की 6 बदमाशों ने बुरी तरह लाठी-डंडों और लात-घूसों से पिटाई कर दी थी. पुलिस को आसपास के लोगों ने सूचना दी. पुलिस काे आराेपियाें के बारे में काेई सुराग नहीं मिल रहा था. इस बीच घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. इसमें बदमाश युवक की पिटाई करते नजर आ रहे थे. इसके आधार पर पुलिस ने आराेपियाें काे पकड़ लिया. मंगलवार काे अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने सीसीटीवी कैमरे के मालिक के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया.

मोहल्ले में आशीष गुप्ता ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया था. मंगलवार को गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर मोहल्ले में पहुंचकर अपर पुलिस महानिदेशक ने लोगों से अपील की कि लाेग अपने घराें और दुकानाें पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं, इससे बदमाशाें काे पकड़ने में काफी मदद मिलेगी. गोरखपुर में इन कैमरों की मदद से अब तक कई बड़ी वारदाताें का खुलासा किया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हुमायूंपुर मोहल्ले के सुभाष नगर में अनूप शर्मा की 6-7 लड़कों ने पिटाई कर दी थी.

इसकी सूचना डायल 112के जरिए पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को तत्काल इलाज हेतु जिला चिकित्सालय गोरखपुर भिजवाया. डाक्टर ने उसे बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. घटना के बारे में पता चला कि अनूप शर्मा की शिवेन्द्र सिंह उर्फ शनि जो तरंग क्रासिंग हुमायूंपुर उत्तरी का ही निवासी है के साथ मुम्बई में कुछ माह पूर्व रुपये एवं खाने पीने को लेकर विवाद हुआ था. इसके पश्चात माह जनवरी के अन्तिम सप्ताह में उपरोक्त दोनों वापस गोरखपुर आ गए. मुम्बई में हुए विवाद को लेकर शिवेन्द्र सिंह उर्फ शनि ने अपने 5-6 साथियों के साथ लाठी डंडे व बेल्ट से अनूप को पीट दिया था. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी के फुटेज से घटना में संलिप्त शिवेन्द्र सिंह उर्फ शनि, मुदित पाण्डेय, आशीर्वाद सोनकर, प्रांजल चौहान, गोलू यादव और नागेश का नाम प्रकाश में आया.

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि फुटेज के आधार पर आरोपियों काे पकड़ लिया गया. रविवार की रात करीब 8 बजे अनूप अपने घर से तीसरी गली में अपने दोस्तों के साथ गया था. वह सड़क पर अपने दो दोस्तों संग टलह रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने अनूप और उसके दोस्तों को घेर लिया. कई बदमाश अपना चेहरा बांधे हुए थे. उनके हाथों में हाकी- डंडा और रॉड था. बदमाशों से घिरता देख अनूप और उसके दोस्त भागने लगे. बदमाशों ने उन्हें दौड़ा लिया. दो दोस्त तो भागने में कामयाब हो गए. जान बचाने के लिए अनूप उसी गली के एक घर में घुसने लगा. दरवाजे के गेट तक पहुंचते ही बदमाशों ने उसे दबोच लिया और उस पर हमला बोल दिया. जब बदमाशों को लगा कि उसकी मौत हो गई है तो वह वहां से भाग गए.

यह भी पढ़ें : युवक को दौड़ा दौड़ाकर लोहे की रॉड और डंडे से पीटने का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.