ETV Bharat / state

लोगों की रगों में भक्ति का संचार कर रहा गोरखपुर के आभास और आर्नव का गीत, महापौर ने लांच किया वीडियो-पोस्टर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 9:48 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 11:25 AM IST

दो भाइयों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास गीत गाया.
दो भाइयों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास गीत गाया.

रामनगरी में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा (Gorakhpur Abhaas and Arnav song) होनी है. इसे लेकर रामभक्त खासा उत्साहित हैं. गोरखपुर के सगे दो भाइयों ने अपनी भक्ति को गीत का रूप दिया है. इसकी सराहना हो रही है.

दो भाइयों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास गीत गाया.

गोरखपुर : अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी दुनिया के रामभक्तों में खासा उत्साह है. इस बीच कई तरह के गीत- भजन की प्रस्तुति भी देखने को मिल रही है. गोरखपुर के दो सगे भाइयों आभास और आर्नव ने भी भावविभोर करने वाला गीत गाया है. 'प्रभु श्री राम आ रहे हैं, घर-घर दीप जलाओ जी' यह गीत शुरू से लेकर अंत लोगों को बांधे रखती है. हर कोई दोनों भाइयों की इस प्रस्तुति की सराहना कर रहा है.

आभास इंजीनियरिंग के छात्र हैं तो उनके छोटे भाई आर्नव भी ऐसी ही तैयारी में जुटे हैं. राम की भक्ति में डूबे इन भाइयों ने बेहतरीन गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया है उनकी इस प्रतिभा को उनके माता-पिता अनुराग और दीप्ति ने मिलकर एक वीडियो का रूप दिया है. इसकी शूटिंग गोरखपुर के राजकीय बौद्ध संग्रहालय परिसर में हुई है. इसका पोस्टर और एलबम गोरखपुर के महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्प दांत जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता भानु प्रकाश मिश्रा की मौजूदगी में हुआ. लॉन्चिंग के साथ ही यह गीत लोगों में धमाल मचा रहा है. महापौर और इस वीडियो के निर्माता नितिन मातनहेलिया ने इन दोनों युवा कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा है कि मौजूदा समय में पूरा विश्व राममय हो गया है। जिसमें इन बच्चों की प्रस्तुति पूरा मिठास और उत्साह घोल रही है.

रामोत्सव के अवसर पर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) के द्वारा जन सहभागिता के अंतर्गत, अनुदीप क्रिएशंस के बैनर तले "प्रभु श्री राम आ रहे हैं" भजन का लोकार्पण किया गया. भजन को अपने गीत और संगीत से सजाया है. निर्माता युवा व्यवसायी नितिन मातनहेलिया हैं. गीत के लांचिंग पर पुष्पदंत जैन ने कहा कि हम सबके लिए यह बहुत खुशी का मौका है कि जब हम श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बना रहे हैं, तो शहर के दो नवोदित कलाकारों ने इतनी सुन्दर प्रस्तुति दी है. आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के केंद्र निदेशक बृजेंद्र नारायण ने भी भजन की खूब तारीफ की. कहा कि, आजकल के भजनों में शोर ज्यादा सुनाई देता है, लेकिन बहुत समय बाद कुछ ऐसा भजन सुनने को मिला है. अनुदीप क्रिएशंस की डायरेक्टर दीप्ति अनुराग ने बताया कि इस भजन को आप अनुदीप क्रिएशंस ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं एवं देख सकते हैं. इसके साथ ही देश के सभी म्यूजिक प्लेटफार्म पर यानी जियोसावन, विंक म्यूजिक, अमेजॉन म्यूजिक सभी जगह यह भजन सुना जा सकता है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में दिख रही त्रेतायुग झलक, सूर्य स्तंभ करा रहे सूर्यवंशी रामनगरी का अहसास

Last Updated :Jan 19, 2024, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.