ETV Bharat / state

गोरखपुर में किशोरी की रेप के बाद हत्या, मां ने मकान मालिक पर लगाया आरोप

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 11:54 AM IST

गोरखपुर में किशोरी की रेप के बाद हत्या मामले में उसकी मां ने मकान मालिक पर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि मकान मालिक ने उसकी बेटी के साथ रेप करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

गोरखपुर में किशोरी की हत्या
गोरखपुर में किशोरी की हत्या

गोरखपुर: शहर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी की रेप के बाद हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक किशोरी की मां का आरोप है कि वह जिस मकान में किराए पर रहती है, उसके मकान मालिक की नियत उसकी बेटी के प्रति खराब थी. उसने एक दो बार कुछ ऐसा प्रयास भी किया था. रविवार को जब किशोरी घर में अकेली थी तो उसके साथ दुष्कर्म किया और राज छिपाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

पीड़िता की मां का कहना है कि वह और उसके पति गांव गए हुए थे. बेटी घर में ही थी. पीड़िता की मां का आरोप है कि मकान मालिक ने ही उन्हें फोन करके इस बात की सूचना भी दी. उन्होंने बताया कि वे लोग घर से घटनास्थल तक पहुंचे ही थे कि पुलिस मौके पर आकर बेटी के शव को अपने साथ लेकर चली गई. जोकि गलत है.

पीड़िता की मां का कहना है कि उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि वे लोग आ रहे हैं, तभी शव उतरवाइएगा. लेकिन, पुलिस जबरदस्ती करके शव को अपने साथ लेकर चली गई. जो भी साक्ष्य था, उसको मिटा दिया. उनकी मांग है कि उनकी बेटी के साथ हुए रेप की जांच हो. पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध है. उसकी भी जांच की जाए. उन्होंने कहा कि मकान मालिक ही इस मामले का पूर्ण रूप से दोषी है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.

गोरखपुर में इस तरह की वारदातें पिछले एक माह में कई सामने आई हैं. इनमें पुलिस की भूमिका भी शक के दायरे में रही है. रविवार (25 दिसंबर) को ही एक युवती ने पिपराइच थाना अध्यक्ष पर गैंगरेप के मामले को छिपाने, बीजेपी विधायक के दबाव में घटना को छेड़खानी बताने और एडीजी के दबाव पर एक हफ्ते बाद छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है. ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं.

रविवार की रात घटी उक्त घटना के बाद सुबह होते ही पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई. पूरा परिवार और मोहल्ले के लोग इस मामले को लेकर आक्रोशित हैं. इस मामले में जब सीओ गोरखनाथ से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मृतका की मां की बातों को पुलिस संज्ञान में ले रही है. आरोप के अनुसार जांच की जाएगी. जरूरत पड़ी तो शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट बड़ी भूमिका निभाएगी. इसके लिए पोस्टमार्टम किया जाना बेहद जरूरी होगा.

यह भी पढ़ें: महिला सिपाही पर तेजाब फेंकने व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, विरोध करने पर तान दी पिस्टल

किशोरी के पिता गोरखनाथ थाना क्षेत्र में एक मोहल्ले में कई घरों में साफ-सफाई का काम करते थे. एम्स में भी कुछ दिनों के लिए सफाई का कार्य किया था. मोहल्लेवासियों के अनुसार, किशोरी का व्यवहार बड़ा ही अच्छा था. लेकिन, इस घटना के घट जाने के बाद सभी आक्रोशित हैं. किशोरी की मां बार-बार कह रही है कि पुलिस इस मामले में आरोपियों से मिली हुई है और पैसे लेकर मामले को दबाना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.