ETV Bharat / state

कोविड के साथ बर्ड फ्लू से भी जीतेंगे जंग- दारा सिंह चौहान

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 5:37 PM IST

यूपी के गोरखपुर में वन मंत्री दारा सिंह चौहान मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना की चुनौतियों से निपटा गया, जल्द ही बर्ड फ्लू पर भी काबू पा लिया जाएगा.

दारा सिंह चौहान
दारा सिंह चौहान

गोरखपुर: वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रदेश में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में बर्ड फ्लू का मामला पाए जाने के बाद कानपुर चिड़ियाघर को अस्थाई रूप से बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसके आसपास के 1 किलोमीटर के रेंज को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में जिस तरह से कोरोना की चुनौतियों से निपटा गया, जल्द ही बर्ड फ्लू पर भी काबू पा लिया जाएगा. इस समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार गंभीर है.

दारा सिंह चौहान

यूपी के वन पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि दुनिया में कोविड-19 कोहराम मचा रहा है. उसके बावजूद सबसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री होने के बाद भी सीएम योगी ने पूरी तत्परता के साथ कोविड 19 को काबू करने का काम किया है. इससे यह साफ है कि कोई भी बीमारी आए तो जिस सतर्कता और सजगता के साथ हम काम कर रहे हैं ऐसे में निश्चित रूप से इस पर भी काबू पाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वन विभाग के पास बहुत सी सेंचुरी है, वहां पर पूरी तरह से अलर्ट घोषित कर दिया गया है. कानपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. यहां मरी हुई मुर्गियों को जांच के लिए भोपाल भेजा गया था, वहां पर जांच में इसकी पुष्टि हुई.

कानपुर चिड़ियाघर के एरिया को सील कर दिया गया है और 1 किलोमीटर के एरिया को रेड जोन घोषित कर दिया गया है, पूरी सघनता के साथ वहां पर जांच की जा रही है. कानपुर जू को अस्थाई तौर पर बंद भी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे पहले कोई प्रदेश इसे काबू करने में कामयाब रहा तो वह उत्तर प्रदेश होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.