ETV Bharat / state

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर हजारों प्रवासी मजदूरों को बांटा जा रहा भोजन

author img

By

Published : May 27, 2020, 8:06 PM IST

यूपी के गोरखपुर में रोजाना 3 हजार से 3200 प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में भोजन वितरित किया जा रहा है. ये भोजन प्रशासन, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान और अन्य नेताओं की मदद से वितरित करवाया जा रहा है.

etv bharat
मजदूरों को बांटा जा रहा भोजन.

गोरखपुर: जनपद में रेलवे स्टेशन पर आने वाले प्रतिदिन लगभग तीन हजार प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरण किया जा रहा है. जिला प्रशासन और बांसगांव के सांसद, विधायक और चरगांवा ब्लॉक प्रमुख के सहयोग से 20 मई से प्रतिदिन हजारों श्रमिकों को शुद्ध भोजन, पानी और स्वास्थ्य परीक्षण आदि कराया जा रहा है.

लॉकडाउन में लोग जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में बांद्रा, दिल्ली, सूरत और देश के अलग-अलग प्रदेशों से आए मजदूरों की गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर को मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्हें भोजन और पानी देकर बसों के माध्यम से मुफ्त में उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है.

मनीराम विधानसभा पूर्व विधायक स्वर्गीय ओमप्रकाश की स्मृति में जिला प्रशासन और बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, बांसगांव से विधायक विमलेश पासवान और चरगांवा के ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान के सहयोग से हर रोज सुबह 7 बजे से शाम तक लगभग 3 हजार से 3200 प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरण किया जा रहा है.

ब्लॉक प्रमुख चरगांवा सुनील पासवान ने बताया कि हमारे जीआरपी और रेलवे पुलिस के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग बनवाकर हर रोज 3 हजार से 3200 प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.