ETV Bharat / state

पुलिस बनकर टप्पेबाजों ने व्यापारी से छीन लिए डेढ़ लाख रुपये

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 3:29 PM IST

यूपी के गोरखपुर में फिर एक बार टप्पेबाजों ने एक फर्जी पुलिसकर्मी बनकर एक व्यापारी से 1.5 लाख रुपये छीनकर फरार हो गए. सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. कोतवाली क्षेत्र में यह टप्पेबाजी की लगातार तीसरी वारदात है.

गोरखपुर में दुकानदार से छिनैती.
गोरखपुर में दुकानदार से छिनैती.

गोरखपुरः जिले में फर्जी पुलिस बनकर 3 टप्पेबाजों ने एक व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये छीनकर फरार हो गए. यह घटना टप्पेबाजों ने शनिवार को गोलघर काली मंदिर के पास अंजाम दिया. सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तार के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला और अगल-बगल वालों से पूछताछ की.

दरसअल, महाराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अड्डा बाजार के रहने वाले योगेंद्र नाथ चौधरी पुत्र बुद्धि राम चौधरी की कोतवाली सनौली में चौधरी मोबाइल शॉप के नाम से दुकान है. योगेंद्र नाथ शनिवार को बलदेव प्लाजा में सामान खरीदने के लिए आ रहे थे. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलघर काली मंदिर निकट सिंह बिरयानी के समीप पहुंचे तभी एक टप्पेबाज ने उन्हें रोककर अपने आप को पुलिस वाला बताया. इसके बाद उसने व्यापारी से कहा, आपके बैग में कीटनाशक दवा है, साहब के पास चलिए और बैग चेक कराइए. इसके बाद तीन लोग बैग चेक करने के बहाने पीड़ित का बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में डेढ़ लाख रुपये थे. पीड़ित योगेंद्र नाथ का कहना है कि जब तक मैं कुछ समझ पाता तब तक वह बैग लेकर फरार हो गए. मैंने शोर मचाया तो अगल के बगल के लोग वहां पहुंचे. इसके बाद मैंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को मैंने घटना से अवगत कराया.

वहीं, पुलिस के साथ एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाला और अगल-बगल वालों से पूछताछ की. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र में टप्पेबाजी की यह तीसरी घटना है. इसके पहले भी दो बार टप्पेबाजों ने पुलिस बनकर व्यापारियों से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दिए थे. अभी इन घटनाओं का खुलासा नहीं हो सका था कि एक बार फिर टप्पेबाजी की घटना ने पुलिस को सकते में डाल दिया है.

इसे भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया से मिला आइडिया, पति-पत्नी ने गुजराती बिजनेसमैन को लगाया करोड़ों का चूना

उल्लेखनीय है कि पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के साहब गंज के पास हुआ था, जिसमें टप्पेबाजों ने एक व्यापारी से 70 हजार छीनकर फरार हो गए थे. वहीं, दूसरी घटना एक हफ्ते पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के कोतवाली थाने के महज 100 मीटर की दूरी पर हुई. यहां एक व्यापारी के साथ 80 हजार रुपये पुलिस वाले बनकर टप्पेबाजों ने छीन लिया था. लगातार हो रही इस तरह की वारदात से पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.