ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: 99 महिलाओं और 4 फीसद युवाओं के मत को लेकर उलझा निर्वाचन कार्यालय

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 1:42 PM IST

अब जिला निर्वाचन कार्यालय भी निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाता सूची और मतदेय स्थलों के साथ ही बूथ प्रबंधन को ठीक करने में पूरी गंभीरता से जुटा गया है. लेकिन इस पूरे प्रयास में निर्वाचन कार्यालय के सामने जो सबसे बड़ी उलझन बनी है, वो पुरुषों की एक हजार की जनसंख्या के अनुपात में महिलाओं की जनगणना आधारित संख्या को मतदाता सूची में शामिल कराना है.

4 फीसद युवाओं के मत को लेकर उलझा निर्वाचन कार्यालय
4 फीसद युवाओं के मत को लेकर उलझा निर्वाचन कार्यालय

गोरखपुर: प्रदेश में 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक पार्टियां जहां अपनी तैयारी तेज कर दी हैं. वहीं, जिला निर्वाचन कार्यालय भी निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाता सूची और मतदेय स्थलों के साथ ही बूथ प्रबंधन को ठीक करने में पूरी गंभीरता से जुटा है. लेकिन इस पूरे प्रयास में निर्वाचन कार्यालय के सामने जो सबसे बड़ी उलझन बनी है, वो पुरुषों की एक हजार की जनसंख्या के अनुपात में महिलाओं की जनगणना आधारित संख्या को मतदाता सूची में शामिल कराना है.

इसके साथ ही चार फीसद युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के निर्देश के बाद भी अब तक यह आंकड़ा मात्र एक फीसद ही पहुंच सका है. यही वजह है कि कई बार मतदाता कैंप लगाने के साथ निर्वाचन कार्यालय ने अन्य प्रयास भी किए. लेकिन सफलता नहीं मिल रही.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह

इस विषय पर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने उन महिलाओं और युवाओं से अपील किया, जो महिलाएं और युवा अभी तक मतदाता नहीं बन सके हैं. वह 27 नवंबर को लगने वाले कैम्प में जाकर हर हाल में अपना नाम मतदाता सूची में नाम जुड़वा लें. मतदान सबका अधिकार है और इसका इस्तेमाल मतदाता का देश के प्रति नैतिक कर्तव्य.

इसे भी पढ़ें -सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिले राजा भैया, सियासी गलियारों में चर्चाएं हुई तेज

राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में पुरुषों की 1000 की आबादी के अनुपात में जनगणना के हिसाब से 944 महिलाएं हैं, जबकि मतदाता सूची में यह आंकड़ा 845 है. इन दोनों आंकड़ों में अंतर 99 महिलाओं का है. जिन्हें कई प्रयास के बाद भी अभी मतदाता सूची में जोड़ा नहीं जा सका है. यही हाल युवा मतदाताओं को लेकर भी है.

जिला निर्वाचन कार्यालय, गोरखपुर
जिला निर्वाचन कार्यालय, गोरखपुर

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 12 सौ कर दी गई है जो पहले चौदह से 15 सौ हुआ करती थी. संख्या कम होने से मतदाताओं का वोट देने में समय कम लगेगा. यही नहीं जिले में इसकी वजह कुल 22 नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जिसको चयन करने का काम हो रहा है. कुल 256 मतदेय स्थल होंगे.

वहीं, विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुल 4126 मतदेय स्थल चिन्हित किए गए हैं. पहले इनकी संख्या 3870 थी. मतदान केंद्र भी 2075 हो गए हैं. सबसे अधिक मतदेय स्थल विधानसभा बांसगांव में बढ़ाए गए हैं, जिनकी संख्या 50 है.

कैम्पियरगंज में 42, गोरखपुर ग्रामीण 33, सदर में आठ, पिपराइच में 23, खजनी में 22, सहजनवा में 32, चिल्लूपार में 31 और चौरी चौरा में 15 मतदेय स्थल बढ़े हैं. इधर 1 नवम्बर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.