ETV Bharat / state

CM योगी के आदेश का असर, गोरखनाथ मंदिर में धीमी हुई लाउडस्‍पीकर की आवाज

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 11:09 AM IST

गोरखनाथ मंदिर में बजने वाले लाउडस्‍पीकर की आवाज को कम कर दिया गया है. ऐसे में अब इन लाउडस्‍पीकरों पर गूंजने वाली मंत्रोच्‍चार की ध्वनि केवल मंदिर परिसर में ही सुनी जा सकेगी. बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि धार्मिक स्‍थलों और आयोजनों में लाउडस्‍पीकर की आवाज को इतना ही रखा जाए कि वो परिसर के बाहर न जाए.

Gorakhpur latest news  etv bharat up news  CM योगी के आदेश का असर  गोरखनाथ मंदिर  धीमी हुई लाउडस्‍पीकर की आवाज  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  गोरखनाथ मंदिर प्रशासन  Gorakhnath Mandir
Gorakhpur latest news etv bharat up news CM योगी के आदेश का असर गोरखनाथ मंदिर धीमी हुई लाउडस्‍पीकर की आवाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर प्रशासन Gorakhnath Mandir

गोरखपुरः धार्मिक स्‍थलों व आयोजनों में लाउडस्‍पीकर की तेज आवाज को लेकर छिड़े विवाद के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आदेश की सभी सराहना कर रहे हैं. उन्‍होंने आदेश दिया कि धार्मिक स्‍थलों और आयोजनों में लाउडस्‍पीकर की आवाज को इतना ही रखा जाए कि वो परिसर के बाहर न जाए. इससे किसी को कोई परेशानी भी नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि किसी भी नए स्थल पर माइक व लाउडस्‍पीकर लगाने की इजाजत न दी जाए. इस बीच गोरखनाथ मंदिर में बजने वाले लाउडस्‍पीकर की आवाज को भी कम कर दिया गया है. ऐसे में अब इन लाउडस्‍पीकरों पर गूंजने वाली मंत्रोच्‍चार की ध्वनि केवल मंदिर परिसर में ही सुनी जा सकेगी.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को यह आदेश जारी दिया था. उन्‍होंने कहा था कि सभी धर्म के लोगों को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार उपासना प‍द्धति को मानने की स्‍वतंत्रता है. इसके लिए माइक और साउंड सिस्‍टम का इस्‍तेमाल करें, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस प्रकार की आवाज धार्मिक परिसर के बाहर न जाए. उन्‍होंने ट्वीट भी किया था कि कोई भी शोभायात्रा और धार्मिक जुलूस बगैर अनुमति के नहीं निकाले जाए. साथ ही आयाजकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने को शपथ पत्र लिया जाए. इसके साथ ही नए आयोजनों को अनावश्‍यक अनुमति न दी जाए.

धीमी हुई लाउडस्‍पीकर की आवाज

इसे भी पढ़ें - सांसद नवनीत राणा मातोश्री के बाहर 'हनुमान चालीसा' पाठ करने पर अड़ीं, शिवसैनिकों का हंगामा

गोरखनाथ मंदिर प्रशासन ने सीएम के आदेश के बाद मंदिर में मंत्रोच्‍चार का प्रसारण करने वाले लाउडस्‍पीकर की आवाज को सीमित कर दिया है. इसकी वजह भी साफ है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखनाथ मंदिर यानी गोरक्षपीठ के महंत हैं. नाथ पंथ की सबसे बड़ी पीठ होने के नाते वे इस पंथ के अगुआ भी हैं. यही वजह है कि गोरखनाथ मंदिर प्रशासन ने उनके आदेश के बाद लाउडस्‍पीकर की आवाज को सीमित यानी कम कर एक संदेश देने का प्रयास किया है. जिससे तमाम तरह के विवाद और विरोध को छोड़कर लोग इसका अनुसरण करें और खुद भी आगे आएं. जिससे विवाद की स्थिति उत्‍पन्‍न होने की नौबत ही न आने पाए.

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आदेश दिया है. उन्‍होंने कहा है कि धार्मिक स्‍थलों मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा कहीं पर भी लाउडस्‍पीकर की आवाज को कम करने को कहा गया है. हालांकि धार्मिक कार्यों पर किसी तरह की रोक नहीं है. होनी भी नहीं चाहिए. लाउडस्‍पीकर को धीमी गति से अपने परिसर में बजाने को कहा गया है. मंदिर में भी इस आदेश का पालन किया जा रहा है. मंदिर में जो दर्शनार्थी आ रहे हैं, वो मंत्रोच्‍चार सुन सकते हैं. इस आदेश को तत्‍काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

द्वारिका तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग साधु-संतों के लिए आयोग बन रहा है. ये बड़ा ही सराहनीय कार्य है. ऐसा किसी सरकार ने नहीं सोचा था. मठ-मंदिर की बाउंड्रीवाल और पुनरुद्धार का कार्य किया जा रहा है. उन्‍होंने कहा कि साधु-संत भी इस पहल की सराहना कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में मठ-मंदिरों का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है. इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, वो कम है.

वहीं, मंदिर के टेक्निशियन छोटेलाल ने बताया कि मुख्‍यमंत्री और गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्‍यना‍थ के आदेश के बाद लाउडस्‍पीकर की आवाज को कम कर दिया गया है. जो भी लाउडस्‍पीकर मंदिर परिसर में लगे हैं, उनका मुख्‍य भाग मंदिर की ओर है. गोरखनाथ मंदिर में दो बार लाउडस्‍पीकर पर मंत्रोच्‍चार को प्रसारित किया जाता है. भोर में 4 बजे से 7.30 बजे तक और शाम को 5 बजे से 7.30 बजे तक इसका प्रसारण होता है. आवाज को दो दिन से कम कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 23, 2022, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.