ETV Bharat / state

प्रशिक्षण में खुद को अपडेट करें शिक्षक: डायट प्राचार्य

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:22 PM IST

गोरखपुर में चल रहे दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्राचार्य उपशिक्षा व निदेशक डायट भूपेन्द्र कुमार सिंह ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को खेल-खेल में सरलता से ज्ञान के स्तर को अपडेट करने के लिए होते हैं.

शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम गोरखपुर.
शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम गोरखपुर.

गोरखपुरः ब्लॉक संसाधन केन्द्र भटहट पर दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का कार्यक्रम है. शनिवार को प्राचार्य उपशिक्षा व निदेशक डायट भूपेन्द्र कुमार सिंह ने यहां औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने ने खण्ड शिक्षाधिकारी, प्रशिक्षक और प्रशिक्षुओं से प्रतिपुष्टि (फीडबैक) लिया. वहीं रसोई घर में पक रहे शिक्षकों के लिए भोजन का भी अवलोकन किया. उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को खेल-खेल में सरलता से ज्ञान के स्तर को अपडेट करने के लिए हैं.

शिक्षक और बच्चों के बीच न रहें दूरियां

जानकारी के अनुसार गत दिनों बीआरसी भटहट के सभागार में आधार शिला संदर्शिका समृद्धि हस्तपुस्तिका एवं प्रिंट रिच मटेरियल आधारित दो दिवसीय शिक्षकों के पाचवें बैच का प्रशिक्षण चल रहा है. शनिवार को डायट प्रचार्य भूपेन्द्र कुमार सिंह प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. प्रशिक्षण में प्रतिभागी प्रशिक्षक जितेन्द्र मिश्र और प्रशिक्षु रमा मौर्य से प्रशिक्षक द्वारा सीखाए गए गुणों का फीडबैक लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों में कौशल और प्रतिभा में कोई कमी नहीं है. क्षमताओं को और निखारने की जरूरत है. शिक्षक और बच्चों के बीच दूरियां नहीं होनी चाहिए. अपनापन लाने की जरुरत है, जिससे बच्चे शिक्षक को अपना समझें.

इसे भी पढ़ें-यूपी बजट 2021ः बीत गए चार साल, सिर्फ कागजों में दौड़ती रही गोरखपुर मेट्रो

इनको दिया जाएगा प्रशिक्षण

खण्ड शिक्षाधिकारी सुभाष गुप्ता ने बताया की क्षेत्र के 110 परिषदीय विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र समेत 384 शिक्षकों को पांच मास्टर ट्रेनर 7 बैच में प्रशिक्षित करेंगे. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि शिक्षा को कैसे बेहतर तरीके से विद्यालय में बच्चों तक ले जाया जाए. बच्चों में रुचि पैदा करने के साथ-साथ आसान तौर-तरीकों से बताया जाएगा ताकि बच्चे आसानी से सीख सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.