ETV Bharat / state

गोरखपुर: डॉक्टर के अपहरण की कोशिश की वारदात CCTV में कैद, देखें वीडियो

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नेत्र चिकित्सक डॉ.आशुतोष शुक्‍ल की चार लग्जरी कारों से पहुंचे बदमाशों ने मंगलवार की शाम अपहरण की कोशिश की. डॉक्टर की सूझबूझ और गार्ड के शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए. बदमाशों की यह हरकत अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हो गई

criminals tried to kidnap dr ashutosh shukla
डॉक्टर के अपहरण की कोशिश की वारदात CCTV में कैद

गोरखपुर: सीएम सिटी में आंखों के सर्जन के किडनैप की साजिश उनकी सूझबूझ से नाकाम हो गई. दरअसल होली के मौके पर कुर्ता पायजामा पहनकर नर्सिंग होम के बाहर खड़े शहर के मशहूर नेत्र सर्जन डॉ. आशुतोष शुक्‍ला को चार लग्‍जरी कार से आए बदमाशों ने फिल्‍मी अंदाज में अपहरण की नाकाम कोशिश की. इस दौरान एक बदमाश उनकी गर्दन पकड़कर कार तक ले गया. उसी दौरान उसने पूछा कि डॉक्टर तुम ही हो. उन्‍होंने ये कहकर बदमाश को भ्रम में डाल दिया कि वे मरीज हैं और वहां पर इलाज कराने आए हैं. उसके बाद बदमाश उन्‍हें छोड़कर वहां से फरार हो गए. घटना अस्‍पताल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

डॉक्टर के अपहरण की कोशिश की वारदात CCTV में कैद.
बता दें कि कैंट क्षेत्र में स्थित चिकित्सक डॉ. आशुतोष शुक्‍ला का हाईवे पर आंख का अस्पताल है और अस्पताल में ही उनका आवास भी है. मंगलवार को होली का पर्व होने पर वह शाम तकरीबन पांच बजे अपनी कार से पत्नी और बच्चों के साथ किसी रिश्तेदार के घर जाने की तैयारी में थे. इसी दौरान वह अस्पताल के बाहर खड़े होकर पत्नी और बच्चों का इंतजार कर रहे थे और चालक कार को बाहर निकाल रहा था. इस बीच अस्पताल के सामने एक-एक कर चार लग्जरी कारें आकर रुकीं. बीच में खड़ी लग्जरी कार में बैठे लोगों ने अस्पताल की तरफ दरवाजा खोल रखा था. इस बीच कार में सवार दो लोग डॉक्टर के पास पहुंचे. एक डॉक्टर का हाथ तो दूसरा गर्दन पकड़ कर ले जाने लगा. अचानक हुई इस वारदात से डॉक्टर सकते में आ गए. इस बीच दोनों बदमाश उन्हें लेकर कार के पास पहुंचे. इसके बाद कार में बैठे युवक ने पूछा तुम्ही डॉक्टर हो. इस पर उन्होंने सूझबूझ से काम लेते हुए बताया कि वह डॉक्टर नहीं, मरीज हैं और वह डॉक्टर को दिखाने आए हैं. इस बीच अस्‍पताल के कर्मचारी भी बाहर की ओर दौड़ पड़े. इस पर बदमाश डॉक्टर को छोड़कर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: चौरी चौरा में रजनीतिक क्षेत्र के साथ ही प्रसाशनिक पदों पर भी महिलाओं का कब्जा

वहीं अस्पताल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की यह हरकत कैद हो गई. डॉक्टर आशुतोष शुक्ला ने घटना की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ कैंट पुलिस को दी. साथ ही डॉक्टर ने बुधवार को कैंट थाने पहुंच कर घटना की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे. बता दें कि सीसीटीवी में कैद लग्जरी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के बेटे के नाम पंजीकृत है. पहले भी उस पर एक मामले में गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज है. इस बीच गार्ड ने भी एक युवक को पहचान लिया है. पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

एसपी सिटी डॉ. कौस्‍तुभ ने बताया कि डाक्‍टर के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. उन्‍होंने बताया कि उनकी तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. अपहरण के प्रयास करने वाले एक युवक की पहचान हो गई है. वो नर्सिंग होम के गार्ड का रिश्‍तेदार है. मामले की जांच की जा रही है. जल्‍द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.