ETV Bharat / state

UP MLC Chunav 2022: गोरखपुर-महराजगंज सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद ने किया नामांकन

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 3:47 PM IST

ईटीवी भारत
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चामुंडेश्वरी प्रसाद चंद (सीपी चंद)

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 (UP Vidhan Parishad Election 2022) के मद्देनजर सोमवार को गोरखपुर-महराजगंज सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चामुंडेश्वरी प्रसाद चंद (सीपी चंद) और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रजनीश यादव ने नामांकन किया.

गोरखपुर: यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चामुंडेश्वरी प्रसाद चंद (सीपी चंद) और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रजनीश यादव ने नामांकन किया. बीजेपी उम्मीदवार जुलूस के साथ गोरखपुर-महराजगंज सीट के लिए नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे थे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने बिना किसी जुलूस और भीड़ के नामांकन दाखिल किया.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नजर

यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए नामांकन करते सीपी चंद

नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी उम्मीदवार सीपी चंद ने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी के बड़े नेताओं का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे चुनाव लड़ने का अवसर दिया. मेरी जीत तय है. किसी भी उम्मीदवार से मेरा कोई मुकाबला नहीं है. जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की, उसी तरह यूपी विधान परिषद चुनाव में भी प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी जीतेगी.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के बचे 6 एमएलसी उम्मीदवारों के नाम घोषित, देखें लिस्ट


इस चुनाव (UP Vidhan Parishad Election 2022) में कुल 5,454 मतदाता मतदान करेंगे. नामांकन 23 मार्च तक होगा और 25 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकेगा. 9 अप्रैल को गोरखपुर-महाराजगंज जिले के 33 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. हर ब्लॉक में एक बूथ बनाया गया है. गोरखपुर में 21 और महाराजगंज में 12 बूथ बनाए गए हैं. मतदान बैलेट पेपर से होगा और मतगणना 12 अप्रैल को जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष में होगी. इस चुनाव में सांसद, विधायक, नगर निगम के पार्षद, नगर पंचायतों के सभासद, क्षेत्र पंचायत के सदस्य, क्षेत्र पंचायतों के सदस्य, ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य वोट करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.