ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, लोगों को मिठाई खिलाकर दी बधाई

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 5:49 PM IST

गोरखपुर में महंगाई के विरोध में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. कांग्रेस ने लोगों को मिठाई खिलाकर पेट्रोल, डीजल और एलपीजी का दाम बढ़ने पर उन्हें बधाई दी.

gorakhpur
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

गोरखपुरः पीपली लाइव फिल्म का गाना महंगाई डायन खाए जात है, अपने समय में बहुत ही पॉपुलर हुआ था. इस गाने को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने महंगाई के विरोध में प्रदर्शन और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध किया था. उसी गाने को कांग्रेस पार्टी फिर से आमजन के बीच लाई है. लेकिन एक अनोखे अंदाज में. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम घूम कर आम लोगों को मिठाई खिलाते हुए महंगाई को डायन नहीं बल्कि मौजूदा सरकार की डार्लिंग बता रही है. वहीं हाथों में कटोरा पीटते कांग्रेसी ये मांग कर रहे हैं कि जो कार्य कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में नहीं किया, वो कार्य भाजपा सरकार ने कुछ सालों में कर दिखाया है. जिसके लिए किस्मत के धनी प्रधानमंत्री बधाई के पात्र है. ऐसे में बढ़ती हुई महंगाई को जल्द से जल्द वापस लिया जाए.

gorakhpur
महंगाई के विरोध में प्रदर्शन

कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता, कांग्रेस नेता अनवर हुसैन के नेतृत्व में बेतियाहाता, ट्रांसपोर्ट नगर, मुंशी प्रेमचंद्र पार्क, फल मंडी सहित अन्य जगहों पर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. हाथों में अलग-अलग पोस्टर लेकर ताली और कटोरा पीटते हुए आम लोगों को रोककर उन्हें बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा कराया.

पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम सातवें आसमान पर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन करते हुए लोगों को मिठाई खिलाई और पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम बढ़ने पर उन्हें बधाई दी. यही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी का दाम भी याद दिलाया. महंगाई पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो कार्य कांग्रेस ने पिछले 70 सालों में नहीं किया, उसे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है. जिसके लिए वो आम जनमानस में मिठाई बांट कर देश के प्रधानमंत्री और भाजपा पार्टी को बधाई दे रहे हैं.

'महंगाई बीजेपी सरकार की बनी डार्लिंग'
इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि पेट्रोल 100 रुपये के पार, डीजल 85 रुपए और रसोई गैस 900 रुपये से अधिक के दामों पर मिल रहा है. ये सब देश के प्रधानमंत्री की किस्मत से हुआ है. महंगाई पहले डायन थी और अब ये महंगाई भाजपा सरकार के लिए डार्लिंग हो गई है. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को मिठाई खिला रहे हैं. इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के पीछे मोदी सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.