ETV Bharat / state

गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, सीएम योगी ने की शिरकत

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:41 PM IST

कृष्ण जन्मोत्सव पर सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचें. मंदिर में सीएम योगी ने भगवान कृष्ण का झूला झुलाया. कार्यक्रम का लुत्फ उठाने लोग दूर-दराज से गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं.

गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम.

गोरखपुर: कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में शिरकत की. सीएम योगी भगवान कृष्ण के पालने को झूला भी झुलाया. इस दौरान सीएम योगी कृष्ण रूप धारण कर प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को भी पुरस्कृत भी करेंगे.

गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम.

  • सीएम योगी के आगमन पर दिग्विजय नाथ स्मृति भवन के हाल को शानदार ढंग से सजाया गया है.
  • मंदिर में भजन-कीर्तन भी चल रहा है.
  • मंदिर में कृष्ण के बाल रूप को प्रस्तुत करने के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
  • आयोजन में तमाम माताएं अपने बच्चों को भगवान कृष्ण के बाल रूप में लेकर आईं.
  • कार्यक्रम देखने के लिए उत्तराखंड से भी तमाम लोग गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं.
Intro:ओपनिंग पीटीसी...

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव की काफी धूम देखी जा रही है। इस आयोजन में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे और भगवान कृष्ण के पालने को झूलाएंगे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान कृष्ण रूप धारण कर प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों को भी पुरस्कृत करने का काम करेंगे। सीएम योगी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रात करीब 9:00 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे तो उनके आने से पहले इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए दिग्विजय नाथ स्मृति भवन के हाल को शानदार ढंग से सजाया जा रहा है। वहीं राधा कृष्ण के मंदिर में भजन कीर्तन भी चल रहा है।

नोट--कम्प्लीट पैकेज,वॉइस ओवर अटैच


Body:मिड/ब्रिज पीटीसी..

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोरखनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में बतौर गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर के रूप में अपनी उपस्थिति देते हैं। और कृष्ण जन्मोत्सव तक कार्यक्रम में बने रहकर सभी की हौसला अफजाई करते हैं। इस कार्यक्रम का लोग आनंद भी खूब लेते हैं। क्योंकि भजन-कीर्तन के साथ कृष्ण के बाल रूप को प्रस्तुत करने के लिए यहां प्रतियोगिता भी आयोजित होती है। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए शहर की तमाम माताएं अपने बच्चों को सजा संवार कर मंदिर की ओर लेकर खिंची चली आती हैं। सबको अपने बेटे को पहले स्थान पर लाने की चाहत है तो किसी को योगी आदित्यनाथ की हाथों पुरस्कार पाने की लालसा है।

बाइट--एकता सिंह, प्रतियोगी बच्चे की मां
बाइट--कंचन, प्रतियोगी बच्चे की मां


Conclusion:यही नहीं इस आयोजन को देखने के लिए दूरदराज से भी लोग चले आते हैं। इस बार तो उत्तराखंड के तमाम लोग आयोजन को देखने के लिए पहले से ही पहुंच चुके हैं। साथ ही योगी आदित्यनाथ का भी आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं।ऐसे लोग योगी से मिलकर आज अपनी तमन्ना भी पूरी करना चाहते हैं तो भगवान कृष्ण की झांकी और कार्यक्रम में शामिल होकर जमकर आनंद भी लेना चाहते हैं। वहीं भजन कीर्तन से माहौल आनंद शुरू हो चुका है जो कृष्ण जन्मोत्सव के समय 12:00 बजे तक पूरी तरह से परवान चढ़ जाएगा।

बाइट--आनंद सिंह, अल्मोड़ा से आया श्रद्धालु
बाइट--चंदन कुमार, अल्मोड़ा से आया श्रद्धालु

क्लोजिंग पीटीसी
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.