ETV Bharat / state

सीएम ने किया इस पंपिंग स्‍टेशन का लोकार्पण, कहा- यूपी में और तेज होगी विकास की गति

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने तर्कुलानी रेग्‍यूलेटर समेत बाढ़ से जुड़ी 145 करोड़ से अधिक की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में विकास की गति और तेज होगी.

सीएम योगी ने किया कई परियोजनाओं का लोकार्पण.
सीएम योगी ने किया कई परियोजनाओं का लोकार्पण.

गोरखपुर: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर के खोराबार में तरकुलानी रेग्‍यूलेटर का लोकार्पण किया. साल 2017 में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इसका शिलान्‍यास किया था. 85 करोड़ की लागत से बने इस रेग्‍यूलेटर पंपिंग सेट के तैयार होने से 50 हजार की आबादी को हर साल आने वाली बाढ़ से राहत मिलेगी. इसके साथ ही किसानों की हजारों हेक्‍टेयर खेती भी बाढ़ की भेंट चढ़ने से बच जाएगी. उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार रहेगी, तो विकास और तेजी के साथ होगा.

बाढ़ से जुड़ी 145 करोड़ से अधिक की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को खोराबार के बेलवार स्थित तरकुलानी रेग्‍यूलेटर पंपिंग स्‍टेशन पर पहुंचे. 85 करोड़ की लागत से बने इस रेग्यूलेटर पंपिंग स्‍टेशन का उन्‍होंने लोकार्पण किया. इसे बनाने के लिए सांसद रहते हुए उन्‍होंने सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि तरकुलानी रेग्युलेटर के आज के लोकार्पण कार्यक्रम में बाढ़ से जुड़ी 145 करोड़ से अधिक की 10 परियोजनाओं के लोकार्पण के अवसर पर सभी का स्वागत करता हूं.

सीएम योगी ने किया कई परियोजनाओं का लोकार्पण.
योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि 2009 में जब यहां आया था, तो लोग कहते थे कि तरकुलानी रेग्युलेटर बन जाय, तो मैं सोचता था कि इसका फायदा क्या है. खोराबार का ये क्षेत्र बाढ़ में डूब जाता था. आज जब यहां पर तरकुलानी रेग्युलेटर का शुभारम्भ हो रहा है, तो 32 हजार की आबादी को बाढ़ से बचाएगा. केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होती है, तो विकास और तेजी के साथ होता है.योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पिछला डेढ़ साल पूरी दुनिया के लिए बहुत खराब रहा. जाने कितने लोग कोरोना की चपेट में आ गए. लेकिन, गोरखपुर में कोरोना के समय एक-एक व्यक्ति की चिंता के साथ विकास के काम भी करते रहना है. यानी जीवन और जीविका दोनों को बचाना है. अमेरिका में भारत से अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर है, लेकिन फिर भी पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने जीवन और जीविका को बचाया है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान से आते हैं. उन्होंने यहां बाढ़ की विभीषिका देखी. मैंने उनसे कहा कि ये पानी आप अपने यहां ले जाएंगे, तो उन्हें पानी मिल जाएगा और यहां के लोगों को बाढ़ से निजात मिलेगी. हर घर नल योजना घर-घर पेयजल उपलब्ध कराना है. बुन्देलखण्ड में भी काम शुरू हो गया है. मस्तिष्क ज्वर का कारण यही था. एक गंदगी और दूसरा शुद्ध पेयजल न होना. आज कई परियोजनाओं का लोकार्पण यहां किया जा रहा है. तरकुलानी रेगुयूलेटर 85 करोड़ की लागत से बना है. इसके साथ ही सड़क, विद्यालयों के लोकार्पण का कार्य भी महज औपचारिकता नहीं है.अक्टूबर में पीएम मोदी करेंगे एम्स का उद्घाटन

सीएम ने कहा कि आज एम्स बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री से अक्टूबर में उद्घाटन करवाएंगे, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. रामगढ़ताल और चिड़ियाघर की सौगात दी गई है. उपद्रवियों की संपत्ति जप्त कर जनता को समर्पित कर रहे हैं. आज जब उनकी सम्पति को रौंदने का काम कर रहे हैं, तो आपकी पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए ये सब कर रहे हैं. उनका आप साथ नहीं देंगे ऐसी उम्मीद है.

फंड की वजह से नहीं रुकेगा यूपी का काम

केन्‍द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहा कि यूपी के लिए जितना भी पैसा मांगा जाएगा, उनका मंत्रालय वहां पर उतना पैसा देने में सक्षम है. हम संकोच नहीं करेंगे. जहां भी यूपी में विकास होना है, वहां पर फंड की वजह से काम नहीं रुकेगा. उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है. शुद्ध पेयजल घर-घर तक पहुंचाने के लिए हमारा मंत्रालय कटिबद्ध है.

जलशक्ति मंत्री ने कहा-

यूपी के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि कितने गर्व और गौरव का विषय है. राजस्थान की वीर भूमि से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है यूपी के लिए जितना भी पैसा मांगा जाएगा, वे देने को तैयार हैं. सौभाग्यशाली हूं कि 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश बना था. आज मैं सीएम योगी की कैबिनेट का सिपाही हूं. आज हम लोग तरकुलानी रेग्युलेटर के उद्घाटन के लिए बैठे हैं. पहले आया था तो सारा घर और एरिया के साथ फसलें डूब गई थी.

भारत में यूपी को बनाएंगे नंबर एक का राज्य

डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम ने कहा था कि यहां पर रेग्युलेटर बनेगा. आज वह दिन आ गया. 145 बाढ़ परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है. जो पैसा मार्च-अप्रैल में मिलता था, वो अब जनवरी में मिल गया. 2017 के पहले 15 लाख 41 हजार 773 हेक्टेयर जमीन बाढ़ से प्रभावित होती रही है. 2019-20 में 12 हजार और 2020 और 2021 में ये 6 हजार पहुंच गया. हम सभी मिलकर यूपी को भारत में नंबर एक का राज्य बनाएंगे.

इस अवसर पर केन्‍द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, यूपी के जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, सांसद रवि किशन, राज्‍यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, चौरीचौरा विधायक संगीता सिंह उपस्थित रहे.

पढ़ें- सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले योजनाओं की जानेंगे हकीकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.