ETV Bharat / state

गोरखपुर को सीएम योगी ने दी प्राणी उद्यान की सौगात, बढ़ेगा पर्यटन रोजगार

author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:50 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 2:12 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर वासियों को होली के पर्व पर एक बड़ी सौगात दी है. कई वर्षों के इंतजार के बाद शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर लोकार्पण किया.

गोरखपुर को सीएम योगी ने दी प्राणी उद्यान की सौगात
गोरखपुर को सीएम योगी ने दी प्राणी उद्यान की सौगात

गोरखपुर: पूर्वांचल वासियों के वर्षो के इंतजार पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पूरी तरीके से विराम लगा दिया. कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा रामगढ ताल क्षेत्र में बने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर लोकार्पण किया. 121 एकड़ से ज्यादा के क्षेत्र में बने इस अत्याधुनिक प्राणी उद्यान में लगभग 234 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से विभिन्न बाड़ों, सड़कों के सुन्दरीकरण, 7डी थियेटर, तितली सहित कई अत्याधुनिक निर्माण कार्य हुए हैं, जिनको देखने के लिए लोग अन्य प्रदेशों में जाया करते थे अब वह अपने गृह जनपद में इन सब आधुनिक संसाधनों के बीच बेहद करीब से देश विदेश के जानवरों को देख और समझ सकेंगे.

गोरखपुर को सीएम योगी ने दी प्राणी उद्यान की सौगात

इस दौरान राज्यमंत्री अनिल शर्मा, सांसद कमलेश पासवान, सांसद रवि किशन शुक्ला, राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला, जयप्रकाश निषाद, महापौर सीताराम जयसवाल सहित सभी विधायक और अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के निदेशक डॉक्टर एच राजा मोहन समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

CM YOGI
कई वर्षों के इंतजार के बाद शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर लोकार्पण किया.


पूर्वांचल में पर्यटन के विकास को लगेंगे पंख

इसे भी पढ़ें: विकास की नई पहचान बना गोरखपुर चिड़ियाघर: सीएम योगी


पूर्वांचल में पर्यटन के विकास को पंख लगाने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में पूर्वांचल वासियों को बड़ी सौगात दी. मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट और बरसों से प्रतीक्षित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया. रविवार से इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. 121 एकड़ से ज्यादा भूमि में बने इस चिड़ियाघर को काफी हाईटेक बनाया गया है. 7डी थियेटर, तितली घर और ओडीओपी के प्रोडक्ट को भी प्लेटफार्म दिया गया है. इससे यहां आने वाले पर्यटकों को यहीं ओडीओपी उत्पाद देखने और खरीदने की सुविधा भी मिलेगी. परिसर में ही ओडीओपी शो केस से टेराकोटा जैसे विश्व प्रसिद्ध पारंपरिक उत्पाद की ब्रांडिंग भी और मजबूत होगी.

CM YOGI
मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट और बरसों से प्रतीक्षित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया.

होली पर सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली पर्व पर उपहार स्वरूप चिड़ियाघर की सौगात दी है. अपनी तमाम खूबियों से यह देश प्रदेश का नायाब चिड़ियाघर है. पूर्वांचल और खासकर गोरखपुर के विकास की दृष्टि से पर्यटन विकास के साथ रोजगार कि संभावनाओं की बड़ी लकीर खींच शाहिद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान एक नई नजीब पेश करेगा. चिड़ियाघर में आने वाले दिनों में इजराइल से जेब्रा भी मंगाया जाएगा. अधिकांश वन्यजीव लखनऊ और कानपुर के चिडियाघर से लाए गए हैं.

पर्यटकों के लिए खास व्यवस्था

CM YOGI
शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान

पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर परिषद में दो कैफेटेरिया, बस सफारी बुजुर्गों के लिए बैटरी चालित गोल्फ कार और जल्द ही पीपीपी मॉडल पर टॉय ट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. चिड़ियाघर के इंट्रेंस प्लाजा को गोरखनाथ मंदिर की थीम और यहां के साइनेज कैफेटेरिया, कियॉस्क, फाउंटेन, हॉस्पिटल को महात्मा बुद्ध के थीम पर विकसित किया गया है. यही नहीं चिड़ियाघर में लायन और राइनोसोरस एनक्लोजर, पिकॉक, एवीयरी, सरपेंटेरियम, गोल्फ कॉर्ट आदेश चिड़ियाघर की खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं.

Last Updated :Mar 28, 2021, 2:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.