ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- निवेश निजी क्षेत्र से हो या सरकारी, रोजगार और अर्थव्यवस्था को मिलती है ताकत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 6:15 AM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi in gorakhpur) आज गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चंद लोगों के गलत होने से पूरे यूपी की बदनामी होती थी. लेकिन, अब हालात बदल गए हैं. यूपी को निवेश (UP receiving investment proposals) के प्रस्ताव मिल रहे हैं.

Etv Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में


गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के राजेंद्र नगर में एक निजी संस्था के उद्घाटन के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि निवेश निजी क्षेत्र से हो या फिर सरकारी, इसके माध्यम से रोजगार और अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलती है. समाज में विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के द्वारा निजी स्तर पर जो इन्वेस्टमेंट विभिन्न संस्थाओं के जरिए किया जा रहा है, वह स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन करता है और अर्थव्यवस्था को मजबूती भी देता है. इससे पलायन रुकता है और क्षेत्रीय पूंजी क्षेत्रीय स्तर के विकास में सहायक बनती है.

यूपी को मिले निवेश प्रस्ताव: सीएम ने कहा कि फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) से अब तक यूपी को मिले 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का परिणाम है. इन निवेश प्रस्तावों को लाने के लिए यूपी की छवि सुधारनी पड़ी, सुरक्षा का बेहतरीन माहौल बनाना पड़ा, नीतियां बनानी पड़ीं और कई तरह के रिफॉर्म करने पड़े.

चंद लोगों के गलत होने से होती थी यूपी की बदनामी: सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी में निवेश की बात तो दूर, बाहर के लोग गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के नाम पर यहां के लोगों को होटल, धर्मशाला में कमरा नहीं देते थे. टैक्सी में नहीं बैठाया जाता था. छह वर्ष पूर्व चंद लोगों के गलत होने से पूरे प्रदेश की बदनामी होती थी. आज गोरखपुर और यूपी के लोगों को बाहर न केवल भरपूर सम्मान मिलता है बल्कि सिर-आंखों पर बैठाया जाता है.

इसे भी पढ़े-भाजपा की प्रचंड जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जीत की गारंटी

यूपी में इन्वेस्टर्स समिट: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस धारणा परिवर्तन के लिए सरकार को संकल्पबद्ध होकर ईमानदारी से प्रयास करना पड़ा. योगी ने कहा की देश में पहले भी कई जगहों पर इन्वेस्टर्स समिट हो चुके हैं. लेकिन, तब 10 से 12 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलते थे. जबकि यूपी को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इसके जरिए 1.10 करोड़ युवाओं को नौकरी मिलेगी. यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बल्कि, बाहर के लोग यहां नौकरी और रोजगार के लिए आएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की प्रक्रिया में बने रहते हुए इसे और तेज करने के लिए समय के अनुरूप चलना होगा. यदि हम समयानुकूल अच्छी सुविधा देने में विफल हो गए तो क्षेत्र के विकास में लगकर रोजगार सृजन करने वाला पैसा बाहर चला जाता है. क्षेत्र के विकास में पैसे का प्रवाह बाधित न हो इसके लिए ईमानदारी से प्रयास करने वालों का सहयोग करना चाहिए. जब हर व्यक्ति विकास में सहभागी बनकर अपनी भूमिका निभाता है तो उसका लाभ क्षेत्र से लेकर देश तक को मिलता है.

रामगढ़ताल यूरोप का टूरिस्ट स्पॉट: सीएम योगी ने विकास के सकरात्मक पहल से हर व्यक्ति को जुड़ने का आह्वान करते हुए गोरखपुर में हुए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर में अच्छे होटल, रिजॉर्ट, हॉस्पिटल और शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं. कभी यहां एक विश्वविद्यालय होता था, आज चार विश्वविद्यालय हैं. हर तरफ फोरलेन सड़कों की कनेक्टिविटी है. रात में गोरखपुर के खाद कारखाने की चमक विदेश की फैक्ट्री जैसा महसूस कराती है. रामगढ़ताल यूरोप के टूरिस्ट स्पॉट जैसा नजर आता है.

यह भी पढ़े-पूर्वांचल में रोजगार के नए अवसर: कोका कोला, पेप्सिको, लुलु मॉल और किर्लोस्कर लगाएंगे इंडस्ट्री, पढ़िए-क्या है प्लान

Last Updated : Dec 4, 2023, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.