ETV Bharat / state

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने नवरात्रि पर की संधि पूजा

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:18 PM IST

यूपी के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में नवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्जना की. सीएम योगी सोमवार को कन्या पूजन के साथ ही उन्हें भोजन कराने का कार्य भी सम्पन्न करेंगे.

पूजा-अर्चना करते सीएम योगी.

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्रि में चल रहे दुर्गा पूजन के अवसर पर मां महागौरी का पूजन हुआ. इस दौरान विधिवत आरती भी गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा सम्पन्न हुई. दरअसल जब अष्टमी समाप्त होती है और नवमी प्रारम्भ होती है, तब ही सन्धि पूजन का आयोजन किया जाता है.

पूजा-अर्चना करते सीएम योगी.

जब मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने लंका पर आक्रमण किया था तो रामेश्वरम में इसी अष्टमी एवं नवमी के सन्धि काल में शक्ति का विशेष पूजन किया था, तभी से इस सन्धि काल में विशेष पूजन होता है. पूजा के दौरान बलि के रूप में नारियल, गन्ना, केला, जायफर आदि का सात्विक बलि देकर पूज्य महन्त जी महाराज द्वारा शक्ति आराधना का कार्य सम्पन्न हुआ. अन्त में आरती एवं क्षमायाचना के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ.

ये भी पढ़ें- Navratra 2019: आठवें दिन ऐसे करें महागौरी की उपासना, मन एकाग्र होने के साथ पापों से मिलेगी मुक्ति

Intro:गोरखपुर। गोरखनाथ मन्दिर में शारदीय नवरात्र में चल रहे दुर्गा पूजन के अवसर पर आज प्रातः अष्टमी को माँ महागौरी का पूजन हुआ एवं विधिवत् आरती गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ महाराज द्वारा सम्पन्न हुई।
आज विशेष सन्धि पूजन हुआ। जब अष्ठमी समाप्त होती है एवं नवमी प्रारम्भ होती है तब सन्धि पूजन होता है। जब मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम लंका पर आक्रमण किये थे तो रामेश्वरम् में इसी अष्टमी एवं नवमी के सन्धि काल में शक्ति का विशेष पूजन किया था, तभी से इस सन्धि काल में विशेष पूजन होता है। बलि के रूप में नारियल, गन्ना, केला, जायफर आदि का सात्विक बलि देकर पूज्य महन्त जी महाराज द्वारा शक्ति आराधना का कार्य सम्पन्न हुआ। अन्त में आरती एवं क्षमायाचना के बाद प्रसाद वितरण हुआ।

नोट--यह वीडियो गोरखनाथ मंदिर सीएम योगी के मीडिया सेल ने जारी किया है।
Body:गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ द्वारा गौरी गणेश पूजन, वरूण पूजन, पीठ पूजन, यंत्र पूजन, स्थापित माँ दुर्गा की विधिवत् पूजन, भगवान राम-लक्ष्मण-सीता का षोडसोपचार पूजन, भगवान कृष्ण एवं गोमाता का पूजन, नवग्रह पूजन, विल्व अधिष्ठात्री देवता पूजन, शस्त्र पूजन, द्वादस ज्योर्तिलिंग-अर्धनारीश्वर एवं शिव-शक्ति पूजन, वटुक भैरव, काल भैरव, त्रिशूल पर्वत पूजन दुर्गा सप्तसती के पाठ एवं वैदिक मंत्रों के साथ हुआ।

Conclusion:सीएम योगी शनिवार से गोरखपुर में हैं और वह गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना नवरात्र में कर रहे हैं। सोमवार को कन्या पूजन और उन्हें भोजन कराने का कार्य भी सम्पन्न करेंगे। वह बुधवार तक गोरखपुर में रहेंगे।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.