ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरोह के सरगना सहित तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 9:21 AM IST

गोरखपुर में पशु तस्करी और अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने पशु तस्कर गिरोह के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
पशु तस्करी गैंग

गोरखपुर: जिले में बीते शनिवार को पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान तस्करों ने पीआरबी वाहन पर पथराव किया. वहीं, पशु तस्करों का पीछा कर रहे एसपी नॉर्थ का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जनपद पुलिस के लगातार अभियान चलाए जाने के क्रम में गुलरिया और शाहपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्रों में चेकिंग बैरियर के माध्यम से संदिग्ध गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया. इसमें संबंधित थानों ने संदिग्ध गाड़ियों का पीछा कर मुठभेड़ के दौरान पशु तस्करी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें पशु तस्करी गैंग का सरगना भी गिरफ्तार हुआ है.

बता दें कि गोरखपुर में पशु तस्करी और अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसकी कमान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई और पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी के साथ अन्य संबंधित थाना प्रभारियों को दी गई है. इस क्रम में शनिवार को गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. थाना शाहपुर में पंजीकृत मुकदमा की विवेचना के क्रम में पशु तस्करों के गैंग सरगना मुलायम यादव (26), रितेश यादव (22) पिकअप चालक रामेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपी कुशीनगर जनपद के रहने वाले हैं.

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-1 लाख के इनामी अजय सिंह ने चंदौली कोर्ट में किया सरेंडर


इस संबंध में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला है कि बीती रात मुठभेड़ और पीआरवी टीम पर पथराव करने वाली घटना में यह लिप्त थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिकअप जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई था. एक मोटरसाइकिल के साथ देसी तमंचा, एक पशु भी बरामद किया गया है. एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि ऐसे अपराधों में लिप्त अन्य अपराधी अथवा उनका सहयोग करने वाले स्थानीय निवासीयों की भी जानकारी की जा रही है. यह अभियान योजनाबद्ध तरीके से निरंतर जारी रहेगा.

यह भी पढ़े-पिता और भाई ने बच्ची के साथ किया शारीरिक शोषण, देह व्यापार में डालने का किया प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.