ETV Bharat / state

गोरखपुर: जेपी नड्डा बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अब मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला बन चुका है

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 1:40 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नए पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया. यहां से बागपत, अलीगढ़, रायबरेली, जौनपुर, संत कबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या में जिला कार्यालयों का भी वर्चुवल तरीके से शुभारंभ किया गया है.

भाजपा अध्यक्ष
भाजपा अध्यक्ष

गोरखपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गोरखपुर के दौरे पर हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर क्षेत्र के नए पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया है. कैंट थाना क्षेत्र के खोराबार के समीप सिकटौर में स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के साथ बागपत, अलीगढ़, रायबरेली, जौनपुर, संत कबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या में जिला कार्यालयों का शुभारंभ भी वर्चुवल तरीके से किया गया. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन से आज गांव और गरीब दोनों का कल्याण हो रहा है.

जेपी नड्डा बोले- 72 में से 69 कार्यालय खुल गए
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे एक साथ 2 कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला. गोरखपुर के अलावा डिजिटल दुनिया के माध्यम से 6 स्थानों पर कार्यलय का उद्घाटन किया है. 2014 में मोदीजी ने कहा था कि देश का कोई भी जिला बिना कार्यालय के ना हो और उनकी प्रेरणा पर अमित शाह जी ने कार्य शुरू किया और आज देश भर में 230 कार्यालय बनकर तैयार हैं. 150 का काम चल रहा है. यूपी में कुल 72 कार्यालय खुलने थे और 69 खुल गए हैं. उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी, मीडिया सेंटर, कांफ्रेंस हाल, डिजिटल और हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ यह कार्यालय लैस हैं. एक समय था जब राजनीति धर्म, परिवार, सम्प्रदाय वाद पर होती थी पर मोदीजी ने विकासवाद से सब बाद खत्म कर दिया. इसलिए मंत्र दिया कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. हम समस्या आने पर हाथ पर हाथ रखकर बैठने वाले नही हैं.

भाजपा नेताओं ने किया स्वागत: क्षेत्रीय अध्यक्ष डाॅ. धर्मेंद्र सिंह के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली से गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचें. यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष का ढोल, नगाड़े के साथ सांस्कृतिक टोली के साथ भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. यहां से राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्किट हाउस पंहुचें, जहां भाजपा की जिला और महानगर की टीम ने स्वागत किया.



आधुनिक सुविधाओं से लैस है पांच मंजिला कार्यालय: नए क्षेत्रीय कार्यालय के शुभारंभ समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल गुरुवार की शाम गोरखपुर पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा भी की. यह कार्यालय पांच मंजिला और आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें गोरखपुर महानगर के साथ जिला अध्यक्ष का भी कार्यालय होगा तो क्षेत्रीय अध्यक्ष यहां से संगठन के चौदह जिलों का कार्यभार देखेंगे. मीटिंग हाल से लेकर मिडिया और आईटी सेल सभी यहां से संचालित होगा. कहा जाय तो आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव की रणनीति यहीं से बनेगी और यही चुनावी वार रूम होगा.


कार्यक्रम की सफलता के लिए जिम्मेदारी बंटी: कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्प दत्त जैन, सहजनवा के विधायक व क्षेत्रीय महामंत्री प्रदीप शुक्ला, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विश्व जीतांशु सिंह आशु, गोरखपुर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव, पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेश सिंह, क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी, मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन, कार्यालय मंत्री सत्येंद्र मिश्र, जितेंद्र बहादुर चंद,प्रभारी पंकज जायसवाल, अजीत निषाद, रणवीर सिंह गोलु, प्रभु पासवान, शैलेंद्र पासवान, रोहित राजभर,अनादि प्रिय पाठक, समीर श्रीवास्तव, अनुभव बाजपेई, चंदन आर्य, अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी, डा ज्ञानेंद्र सिंह, पवन चतुर्वेदी, उत्तम यदुवंशी, देवेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, भूपेंद्र पांडेय, मंडल अध्यक्ष अष्टभुजा श्रीवास्तव, छोटेलाल पासवान, अभिषेक शुक्ला, राजा यादव जैसे लोगों को जिम्मेदारी दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 10, 2022, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.