ETV Bharat / state

सीरीज जीतकर लौटी भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का गोरखपुर में हुआ भव्य स्वागत

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 10:00 PM IST

नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट लाइफ ब्वॉय कप शृंखला का आयोजन हुआ. भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर श्रृंखला को 2-1 से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया.

etv bharat
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम

गोरखपुरः नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट लाइफ ब्वॉय कप शृंखला का आयोजन हुआ था. भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर श्रृंखला को 2-1 से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया. शानदार जीत के बाद भारतीय दिव्यांग क्रिकेट की पूरी टीम बुधवार को नेपाल से वाया बस गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां पर भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक अवनीश कुमार प्रजापति ने क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों का गाजे-बाजे, ढोल, नगाड़ों के साथ फूल- मालाएं और एकल पुष्प भेंट कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया.

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का स्वागत


भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक अवनीश कुमार प्रजापति ने कहा कि दिव्यांग जन दया के नहीं बल्कि प्रोत्साहन के पात्र होते हैं. आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिव्यांग जन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. पैरालम्पिक खेल में शानदार प्रदर्शन कर दिव्यांग खिलाड़ियों ने भारत को 19 मेडल दिलाए हैं. इसी प्रकार दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने नेपाल में हुई क्रिकेट कप शृंखला को जीत कर अपनी प्रतिभा को दिखाया है. अगर दिव्यांग जनों को समान अवसर और प्रोत्साहन मिले तो निश्चित रूप से दिव्यांग जन पूरे विश्व में हर क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का डंका बजाने में सक्षम हैं.

पढ़ेंः कैदियों के हुनर से लकड़ी पर उकेरे जाएंगे खिलौने, वाराणसी उद्यम विभाग की पहल

प्रजापति ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिव्यांगों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाओं को चला रहे हैं. देश व प्रदेश की भाजपा सरकार दिव्यांग खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सामान्य खिलाड़ियों के बराबर सुविधाएं मुहैया करा रही है, जिस वजह से दिव्यांग जनों की छुपी प्रतिभा निखर कर राष्ट्रीय पटल पर आ रही है. सरकार दिव्यांग जनों के जीवन में निरन्तर सुगमता ला रही है.

इस मौके पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी हारून रशीद, अध्यक्ष मुकेश कंचन, सीईओ गजल खान, कोच अब्बास अली, असिस्टेंट कोच मुवीन खान, मैनेजर नफीस सिद्दीकी, असिस्टेंट मैनेजर महेंद्र सिंह, कप्तान सैय्यद शाह अजीज, उप कप्तान रंजीत सहित कुल 31 खिलाड़ियों का स्वागत हुआ. स्वागत में दिव्यांग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक पुरुषोत्तम अग्रहरी, जिला संयोजक सुभाष चंद मौर्या, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के.एम.मझवार, एससी मोर्चा महामन्त्री अनिल कुमार, आशीष प्रजापति, हिमांशु प्रजापति, संजय कुमार निषाद आदि लोग उपस्थित थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.