ETV Bharat / state

गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रॉक्टर से भिड़े एबीवीपी नेता, चटकीं लाठियां

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 6:33 PM IST

गोरखपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों और मुख्य नियंता (प्रॉक्टर) के बीच भिड़ंत हो गईं. इस दौरान जमकर लाठियां चटकीं.

Etv bharat
Etv bharat

गोरखपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों और मुख्य नियंता (प्रॉक्टर) के बीच हो रहे हंगामे के दौरान लाठियां चटक गईं. विश्वविद्यालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी मुख्य नियंता को बचाने को लेकर लाठियां चला बैठे, जिससे कई छात्रों को हल्की चोट भी आई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो. राजेश का पुतला भी दहन किया गया. विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर विद्यार्थी परिषद काफी उग्र दिखी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने का प्रयास किया, जिसके कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं व विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच पुतला दहन को लेकर काफी झड़प भी देखने को मिली.

गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रों पर चटकी लाठियां.
पुलिस प्रशासन का सहयोग लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ. सत्यपाल सिंह कार्यकर्ताओं से पुतला छीनने का प्रयास करने लगे. कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की व उन पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी भी देने लगे. प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के पुतले की खींचतान में अभाविप के प्रांत मंत्री सौरभ गौंड सहित अन्य कार्यकर्ता चोटिल हो गए. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है. छात्र मांग उठा रहे थे कि छह माह में करा ली जाने वाली प्री- पी-एच.डी परीक्षा दो साल बाद क्यों हुई? इसके लिए जिम्मेदार कौन है? कहा कि सत्र 2018- 19 के छात्रों का लगभग 4 वर्ष पूरा होने जा रहा है अभी तक एक भी छात्र का शोध प्रबन्ध जमा क्यों नहीं हुआ? कहा कि शोध जमा करने का शुल्क साढ़े तीन हजार से बढ़ाकर 10,000 रुपए क्यों किया गया.

इस प्रदर्शन के बारे में अभाविप प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौंड ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितता एवं एबीवीपी द्वारा पूर्व में दिये गये ज्ञापन पर कोई कार्यवाही न किये जाने को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह का पुतला दहन किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय इकाई मंत्री चंद्रपाल यादव, संजीव त्रिपाठी, शुभम राव, प्रभात राय,अर्पित कसौधन, अभिजित शर्मा, अनुराग मिश्रा, विवेक सिंह,ओमकार मिश्रा, साक्षी गुप्ता, सूरज मौर्य, प्रिंस तिवारी, शिवम पांडेय, आशीष त्रिपाठी, अभिषेक मौर्या आदि मौजूद रहे.




ये भी पढे़ंः सहेलियों में हुआ प्यार, एक ने बदलवाया जेंडर, कोर्ट में दी शादी की अर्जी

ये भी पढे़ंः गाय को रोटी खिलाने के बहाने बुलाकर करता था घिनौनी हरकत, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.