ETV Bharat / state

यूपी के 55 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी 6 को करेंगे शिलान्यास

author img

By

Published : Aug 4, 2023, 10:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत देशभर के रेलवे स्टेशनों के पुननिर्माण के लिए वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इस रिपोर्ट में जानिए कौन-कौन से स्टेशन शामिल होंगे.

बदलेगा पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों का स्वरूप
बदलेगा पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों का स्वरूप

लखनऊ (यूपी डेस्क): अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण के लिए 6 अगस्त को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इन 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए जो धनराशि खर्च की जाएगी उसमें सबसे ज्यादा रकम 960 करोड़ रुपये कुम्भ नगरी प्रयागराज जंक्शन के पुनर्निर्माण के लिए खर्च किये जाएंगे. प्रयागराज जंक्शन के दस मंजिला इमारत का पीएम मोदी वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशन के नव निर्माण पर 433 करोड़ खर्च होंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे की सीपीआरओ ने दी जानकारी.

प्रथम चरण में 508 रेलवे स्टेशन चयनित
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 1309 रेलवे स्टेशनों का विकास और पुनर्निर्माण होना है. जिसके प्रथम चरण में देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के चयन किया गया है. जिसमें प्रयागराज जंक्शन समेत उत्तर मध्य रेलवे के 13 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. जिसमें से 55 रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के अंदर हैं और उनमें से 7 प्रयागराज मंडल के अंतर्गत आते हैं. जबकि 3 झांसी और 3 आगरा मंडल के रेलवे स्टेशन शामिल हैं. प्रयागराज के साथ ही कानपुर,विंध्याचल, फतेहपुर,पनकी धाम ,टूंडला जैसे रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास होगा. प्रयागराज जंक्शन की बिल्डिंग को दस मंजिला बनाया जाएगा. ग्राउंड समेत दस मंजिल वाली इमारत में पार्किंग और रेलवे कार्यालयों के अलावा 8 मंजिलों का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जाएगा. जहां पर आने वाले यात्रियों को हर प्रकार की सुख सुविधा उसी इमारत के अंदर मौजूद मिलेगी.

सबसे ज्यादा 960 करोड़ प्रयागराज जंक्शन के लिए स्वीकृत
प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी ने बताया कि प्रयागराज के लिए बहुत गर्व की बात है कि जो पूरे भारतवर्ष में रेलवे स्टेशन बन रहे हैं.उनमें से सबसे बड़ी लागत प्रयागराज जंक्शन के पुनर्निर्माण के लिए लगने वाली है. क्योंकि प्रयागराज को आने वाले सालों में लगने वाले कुंभ मेले को देखते हुए भविष्य की भीड़ का ध्यान रखते हुए विकसित करना है.इस बड़ी परियोजना के लिए सरकार ने 960 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं. जिससे आने वाले दिनों में प्रयागराज जंक्शन नए स्वरूप में नज़र आएगा.जिससे रेलवे स्टेशन की ये बहुमंजिला इमारत सिटी सेंटर जैसे कमर्शियल हब के रूप में दिखेगी. प्रयागराज जंक्शन पर भविष्य में देश का सबसे चौड़ा 72 मीटर का कॉनकोर्स बनाया जाएगा जहां पर एक साथ हजारों की संख्या में यात्री एक साथ बैठ सकेंगे. उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि भविष्य में लगने वाले कुम्भ मेला और भीड़ को देखते हुए जंक्शन के पुनर्निर्माण की योजना तैयार की गयी है.जिसके पूरा होने में ज्यादा समय लगेगा और वो काम कुम्भ के बाद भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि प्रयागराज जंक्शन को इस तरह से बनाया जाएगा कि भविष्य में लगने वाले कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों की भीड़ को हर प्रकार की सुविधाएं आसानी से मिल सकें. भविष्य में प्रयागराज जंक्शन पर 42 लिफ्ट और 29 एस्केलेटर सीढियां भी लगाई जाएंगी. जिसके जरिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत कुंभ मेला के दौरान ना हो.

पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों पर खर्च होंगे 433 करोड़
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों के नव निर्माण पर कुल 433 करोड़ खर्च होंगे. अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधायें, प्रसाधन, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, चौड़े फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग और हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार करने की योजना तैयार की गई है. चरणबद्ध तरीके से उनका क्रियान्वयन किया जायेगा. स्टेशनों पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज का प्रावधान होगा, जो प्रोजेक्ट में सम्मिलित है.इसमें पूर्वोत्तर रेलवे में वाराणसी मण्डल के वाराणसी सिटी, बनारस, बलिया, आजमगढ़ एवं देवरिया सदर, लखनऊ मण्डल के बस्ती, बादशाह नगर, ऐशबाग एवं सीतापुर, इज्जतनगर मण्डल के लालकुआं, कासगंज एवं फर्रुखाबाद स्टेशन सम्मिलित हैं.

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के 7 मंडल भी होंगे विकसित
इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, भभुआ रोड, कुदरा, दुर्गावती तथा चंदौली मझवार स्टेशनों पुनर्विकास का शिलान्यास किया जायेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन पर लगभग 299 करोड़, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर लगभग 13 करोड़, सासाराम स्टेशन पर लगभग 21.32 करोड़, भभुआ रोड स्टेशन पर लगभग 24.22 करोड़, कुदरा स्टेशन पर लगभग 18.76 करोड़, दुर्गावती स्टेशन पर लगभग 18.04 करोड़ और चंदौली मझवार स्टेशन पर 21.70 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में दीर्घकालिक सोच रखते हुए रेल विकास सुनिश्चित रखने हेतु वर्तमान में लगभग 2871.17 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल विकास परियोजनाएं चल रही हैं. इसी क्रम में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अनुग्रह नारायण रोड, सासाराम, भभुआ रोड, कुदरा, दुर्गावती तथा चंदौली मझवार स्टशनों सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के कुल 15 स्टेशनों का पुनर्विकास लगभग 209.5 करोड़ रुपए की लागत से किया जाना है.



यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर रेलवे ने दो लाख टन कार्बन उत्सर्जन रोकने में हासिल की सफलता, ऊर्जा संरक्षण पर भी काम जारी

यह भी पढ़ें: नए स्वरूप में दिखेगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन, डीपीआर मंजूर होने के बाद टेंडर जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.